सहारनपुर (शमीम अहमद): खबर यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) से है, जहां चार दिवसीय छठ महापर्व मंगलवार को नहाए खाए के साथ शुरू हो गया था। मानकमऊ स्थित बड़ी नहर और पांवधोई नदी बाबा लाल दास घाट पर तैयारी जोरों शोरों पर चल रही हैं! पूर्वांचल का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा के तैयारियां पूर्वांचल वासियों द्वारा की जा रही है!
Saharanpur में भी छठ पूजा पर्व को लेकर हुई तैयारी
बता दे कि सहरानपुर (Saharanpur) में छठ पर्व को लेकर खासा उत्साह भी है! वही पूर्वांचल कल्याण सभा और पूर्वांचल संस्कृत सभा द्वारा कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है, वही सहरानपुर के पंडित अवधेश तिवारी ने बताया कि छठ पर्व महापर्व है यह पूर्वांचल वासियों का ही नहीं सभी लोग इस पर्व को मनाई जिनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
यह भी पढ़ें: Jayant Chaudhary के इस प्लान ने बढ़ाई सपा की टेंशन, घेराबंदी को उतरेंगे ये सिपाही…
वह इस छठ को भव्य तरीके से मानता है उन्होंने कहा है कि 8 तारीख को सूर्य देव की आराधना करते हुए सूर्य को अर्ग देकर इस व्रत को विश्राम दिया जाएगा।