WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

by-election की बदल गई तारीख,अब 13 नवंबर को नहीं पड़ेंगे वोट…

ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनावों (by-election) की तारीखों में बदलाव किया गया है। पहले 13 नवंबर को होने वाले मतदान अब 20 नवंबर को होंगे। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के अनुरोध पर यह फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पंजाब और केरल में भी मतदान की तारीखों में बदलाव किया गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (by-election) होने हैं। चुनाव आयोग ने पहले इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान की घोषणा की थी।

 

by-election की बदल गई तारीख

 

by-election की बदल गई तारीख,अब 13 नवंबर को नहीं पड़ेंगे वोट...

 

लेकिन राजनीतिक दलों के अनुरोध के बाद चुनाव आयोग ने अब तारीखों को पुनर्निधारित करते हुए 20 नवंबर को मतदान की घोषणा की है।बता दें उपचुनाव (by-election) की तारीखों में बदलाव के लिए बसपा, भाजपा, कांग्रेस और रालोद समेत कई पार्टियों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था।भाजपा द्वारा जारी किए गए लेटर में ल‍िखा गया कि ‘यूपी में कार्ति‍क पूर्णि‍मा के स्‍नान पर्व और पूजा का धार्मि‍क महत्‍व है।

 

by-election की बदल गई तारीख,अब 13 नवंबर को नहीं पड़ेंगे वोट...

 

15 नवंबर 2024 को कार्ति‍क पूर्णिमा का स्‍नान पर्व है और बडी संख्‍या में लोग कार्त‍िक पूर्णि‍मा के स्‍नान और पूजा करने क लिए जाते हैं। इसके साथ ही कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद औश्र प्रयागराज में कार्ति‍क पूर्णि‍मा के अवसर पर मेला में प्रति‍भाग एंव पूजन के लिए लोग 3-4 द‍न पहले ही चले जाते हैं।’कार्ति‍क पूर्णि‍मा के कारण बहुसंख्‍या मतदाता मतदान से वंचित हो जाएंगे और आयोग का भी मानना है।

 

ह भी पढ़ें: Garlic कोलेस्ट्रॉल कम करने में हो सकता है मददगार, जानने के लिए देखिए ये रिपार्ट…

 

बता दे कि यूपी में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (by-election) होना है। इसमें कानपुर की सीसामऊ सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटें विधायकों के सांसद बन जाने की वजह से खाली हुई हैं।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top