ब्यूरो रिपोर्टः मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई के 5 दिन बाद भी बारिश (Rain) का दौर जारी है। शनिवार को इंदौर-रतलाम, धार, खरगोन और पांढुर्णा सहित कई जिलों में तेज पानी गिरा। मौसम विभाग ने रविवार को भी इंदौर-जबलपुर सहित 18 जिलों में हल्की बारिश (Rain) का अनुमान जताया है, आपको बता दे कि मध्य प्रदेश में एक ओर बारिश (Rain) का दौर जारी है तो वहीं कुछ जिलों में तेज धूप निकल रही है।
Rain की संभावना, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम
बारिश (Rain) और धूप के बीच रात में गुलाबी ठंड का अहसास भी होने लगा है। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से सर्दी जुकाम के मरीज भी बढ़ रहे हैं। दरअसल शनिवार को जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, मंडला, नौगांव, उमरिया, टीकमगढ़, पचमढ़ी और राजगढ़ सहित कुछ शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया है। सबसे कम 18 डिग्री तापमान पचमढ़ी में रहा है।
यह भी पढ़ें: Shamli में बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काटने गई टीम पर दबंगों का हमला,दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
हालांकि मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, आलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में गरज-चमक के साथ पानी गिर सकता है। जबकि, भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर सहित कई जिलों में मौसम साफ रहेगा।