शामली(Shamli )(दीपक राठी): शामली(Shamli ) जनपद में कार सवार एक युवक ने एक नाबालिक लड़के की जबरदस्त पिटाई की है, बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक रोड किनारे खड़ा होकर आने जाने वाली कारों पर कपड़ा मारकर पैसे मांगता है, कार सवार युवक ने पीड़ित को कार पर कपड़ा मारने से इनकार कर दिया था
Shamli जनपद मे कार सवार युवक की दबंगई
लेकिन उसके बावजूद भी युवक कार को अपने कपड़े से साफ करता रहा, जिसे देखकर कार सवार युवक आग बबूला हो गया और कार से नीचे उतर कर पीड़ित युवक की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो पास में खड़े लोगों ने अपने कमरे में कैद कर लिया, और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वायरल वीडियो शामली(Shamli ) कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक का बताया जा रहा है
वीडियो में आप सॉफतौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से कार सवार युवक एक युवक की पिटाई कर रहा है, दोनों एक दूसरे से गुत्थम गुत्तथा हो रहे हैं, कार सवार युवक ने गाड़ी पर कपड़ा मारने से युवक को मना किया था, लेकिन युवक नहीं माना इसके बाद कार सवार युवक ने युवक की जमकर पिटाई कर दी, मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन किसी ने भी युवक को बचाने की गनीमत नहीं उठाई, हालांकि पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।
यह भी पढ़ें: इस तरीके से Dates खा लिया तो मिलेंगे ये कई फायदे,जानने के लिए देखे ये रिपोर्ट…
शामली (Shamli )पुलिस ने दोनों का बीच बचाव कराया और दोनों को वहां से भेज दिया, कार सवार युवक की दबंगई का वीडियो पास में खड़े लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, वायरल वीडियो के बाद से लोगों में तरह-तरह की चर्चा आए हैं, कोई कार सवार युवक को दबंग बता रहा है तो कोई पीड़ित युवक की तरफदारी करता नजर आ रहा है, फिलहाल वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ अब देखना यह होगा कि शामली (Shamli )पुलिस कार सवार युवक पर क्या एक्शन लेती है।