बागपत (हैरद मलिक): खबर यूपी के बागपत (Baghpat) से है, जहां जिले में कार सवार परिवार पर हमले की घटना सामने आई हैं।कार से बाईक टकराने का विरोध करने पर बाईक सवार बदमाशों ने परिवार पर फायरिंग कर दी।घटना में कार में सवार मां गोली लगने से घायल हुई हैं जबकि उनके साथ बैठी 10 साल की बेटी भी घायल हो गई।
Baghpat में कार सवार परिवार पर बदमाशों ने की फायरिंग
घटना के बाद पति ने घायल पत्नी और बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां मां की हालत गंभीर बनी हुई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं लेकिन अभी कार सवार बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी बागपत (Baghpat) एनपी सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जांच पड़ताल की।
आपको बता दे कि घटना बागपत (Baghpat) के दोघट थाना क्षेत्र के बरनावा तिराहे की है। जहां गौरव नाम का कार सवार अपनी पत्नी और बेटी के साथ लोनी अपने घर जा रहा था ।लेकिन जैसी है वह बागपत जनपद के बरनावा में घुसे तो पीछे से बाईक सवार दो युवकों ने उनकी कार में टक्कर मार दी ।
यह भी पढेः Muzaffarnagar में अखिल भारतीय जाट महासभा की हुई बैठक, किसान महापंचायत को दिया समर्थन…
जब उन्होंने एक्सीडेंट को लेकर विरोध किया तो बाईक सवारों ने गुंडई दिखाते हुए कार सवार परिवार पर फायरिंग कर दी।जिसमें मां बेटी घायल हुई हैं घायल परिवार के परिजन ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। और बागपत (Baghpat) पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। वही बागपत पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।