ब्यूरो रिपोर्ट… यूपीएससी सीएपीएफ (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 26 मार्च 2025 से एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। यह विंडो 1 अप्रैल 2025 तक एक्टिव रहेगी। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे इस अवधि में अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) एग्जामिनेशन 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आधिकारिक सूचना जारी होने के बाद से ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 25 मार्च, 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर फॉर्म सबमिट करना होगा।
UPSC CAPF Assistant Commandant Vacancy 2025 : वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद 375
बीएसएफ- 24
सीआरपीएफ- 204
सीआईएसएफ 92 पदआईटीबीपी- 4 पद
एसएसबी- 33 पद
यूपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही, आवेदक की आयु 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। कैंडिडेट्स की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 357 पदों पर भर्ती की जाएगी। लिखित परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त, 2025 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए कॉल लेटर एग्जाम से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। कैंडिडेट्स जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
UPSC CAPF AC Vacancy 2025: ये हैं यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती से जुड़ी अहम तिथियां
यूपीएससी सीएपीएफ (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 5 मार्च 2025
यूपीएससी सीएपीएफ (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख- 25 मार्च 2025 (शाम 6 बजे तक)
यूपीएससी सीएपीएफ (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती आवेदन पत्र में करेक्शन करने की शुरुआती तारीख- 26 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक
यूपीएससी सीएपीएफ (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा का आयोजन की तिथि- 3 अगस्त, 2025
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
UPSC CAPF AC 2025 Notification: यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Examination 2025 लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा – आवेदन पत्र तक पहुंचने के लिए “यहां क्लिक करें।
ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान पूरा करें और फॉर्म जमा करें।
पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॉपी अपने पास रख लें