Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / राजनीति

यूपी में by-election की तारीख का हुआ ऐलान, 13 नंवबर होंगे इन नौ सीटों पर चुनाव

यूपी में by-election की तारीख का हुआ ऐलान, 13 नंवबर होंगे इन नौ सीटों पर चुनाव

ब्यूरो रिपोर्टः यूपी में 10 सीटों मे से नौ सीटों पर उपचुनाव (by-election) का ऐलान हो गया है। फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी सीट पर मतदान होना है। भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा ने कमर कस ली है। 13 नवंबर को वोटिंग होगी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9  सीटों पर उपचुनाव (by-election) का ऐलान हो गया है। मंगलवार को चुनाव आयोग ऐलान करते हुए मतदान के लिए 13 नवंबर की तारीख फाइनल की है।

 

by-election की तारीख का हुआ ऐलान

 

यूपी में by-election की तारीख का हुआ ऐलान, 13 नंवबर होंगे इन नौ सीटों पर चुनाव

 

वहीं फाइनल नतीजे नवंबर 23 को आयेगे। तारीख का ऐलान होने के साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा के साथ ही समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी ने कमर कस ली है। आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के साथ ही इन सीटों पर उपचुनाव (by-election) का ऐलान किया है। वहीं उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग और परिणाम 23 नवंबर को आएगा।

 

उत्तर प्रदेश में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसमें कानपुर की सीसामऊ सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटें विधायकों के सांसद बन जाने की वजह से खाली हुई हैं। सीसामऊ से इरफान सोलंकी के सजायाफ्ता हो जाने की वजह से सीट पर उपचुनाव (by-election) हो रहा है।

 

यूपी में by-election की तारीख का हुआ ऐलान, 13 नंवबर होंगे इन नौ सीटों पर चुनाव

 

यूपी से सांसद बने 9 विधायकों ने 10 से 14 जून के बीच इस्तीफा दिया था। इस हिसाब से 14 दिसंबर के पहले ये सीटें भरी जानी चाहिए, लेकिन इरफान सोलंकी की सीसामऊ सीट 7 जून को ही रिक्त घोषित की गई थी। इसलिए, यह 7 दिसंबर के पहले भरी जानी है। इसलिए नवंबर में चुनाव करवाने ही होंगे।

 

ह भी पढ़ें: Saharanpur में युवक का गोली लगा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…

 

2027 में प्रस्तावित यूपी के विधानसभा चुनाव के लगभग दो साल पहले होने वाले उपचुनाव (by-election) को सियासी दल सत्ता के सेमीफाइनल के तौर पर देख रहे हैं। उपचुनाव वाली सीटें वेस्ट, सेंट्रल, अवध, पूर्वांचल सहित प्रदेश के लगभग हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। इसलिए नतीजे संभावनाओं के लिटमस टेस्ट के तौर पर देखे जा रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *