Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

ये Yogasana करने से लंबे समय से चला आ रहा दर्द भी हो जाएगा दूर जानिए इस खास रिपोर्ट में….

ये Yogasana करने से लंबे समय से चला आ रहा दर्द भी हो जाएगा दूर जानिए इस खास रिपोर्ट में….

ब्यूरो रिपोर्टः आज हम बात करेंगे योगासन(Yogasana) के बारे में, बता दे कि ये योगासन(Yogasana) करने से लंबे समय से चला आ रहा दर्द भी दूर हो जाएगा। दरअसल इन दिनों कई लोग कमर दर्द की समस्या से परेशान हैं। खासकर महिलाएं अक्सर इससे प्रभावित रहती हैं। आमतौर पर मसल्स की कमजोरी ही महिलाओं में कमर का कारण बनती है

ये Yogasana करने से लंबे समय से चला आ रहा दर्द भी हो जाएगा दूर जानिए इस खास रिपोर्ट में….

ये Yogasana करने से लंबे समय से चला आ रहा दर्द भी हो जाएगा दूर

बता दे कि लेकिन कई बार लगातार लंबे समय तक एक ही जगह बैठ कर काम करने की वजह से भी कमर दर्द, पीठ दर्द और रीढ़ की हड्डियों में दर्द होने लगता है। ऐसे में लगभग सभी लोग दर्द से राहत पाने के लिए पेनकिलर का मदद लेते हैं, लेकिन यह राहत कुछ समय के लिए होती है। कुछ समय बाद वापस उसी जगह दर्द होने लगता है। ऐसे में डॉक्टर भी स्ट्रेचिंग और योगा(Yogasana) करने के लिए कहते हैं। इन्हें करने से शरीर को बेहतर महसूस होता है। खासकर कमर को ज्याद आराम मिलता है। कमर को आराम पहुंचाने के लिए कुछ ऐसे योगासन(Yogasana) हैं, जिन्हें रोजाना करने पर दर्द से राहत मिलती है।

मार्जरी आसन(Yogasana)

आपको बता दे कि मार्जरी आसन करने के लिए सबसे पहले आप घुटनों के बल बैठें और फिर दोनों हाथों पर वजन देते हुए टेबल टॉप पोजिशन बनाएं। अब कमर को अंदर की तरफ स्ट्रेच करें और फिर उठाकर भी स्ट्रेच करें।

ये Yogasana करने से लंबे समय से चला आ रहा दर्द भी हो जाएगा दूर जानिए इस खास रिपोर्ट में….

सेतुबंधासन

बता दे कि इस योगासन(Yogasana) को ब्रिज पोज भी कहते हैं। इसे करने के लिए पीठ के बल लेट जाएं और फिर अपने दोनों घुटनों को मोड़ें और अपनी पीठ को ऊपर जितना ज्यादा हो सके उठाएं और कुछ देर तक खुद वहीं पर होल्ड करें। कुछ देर बाद लेट जाएं। इस योगासन(Yogasana) का नियमित अभ्यास करने से कमर दर्द में राहत मिलेगी।

ये Yogasana करने से लंबे समय से चला आ रहा दर्द भी हो जाएगा दूर जानिए इस खास रिपोर्ट में….

बालासन

बता दे कि इसे करने के लिए अपने पैरों को मोड़कर वज्रासन की मुद्रा में बैठ जाएं और फिर अपने दोनों हथेलियों को स्ट्रेचिंग करते हुए आगे की तरफ ले जाएं। ऐसा करने में आपका पेट आपके थाई से टच करेगा। इसका अभ्यास भी कमर दर्द में राहत दिलाएगा।

ये Yogasana करने से लंबे समय से चला आ रहा दर्द भी हो जाएगा दूर जानिए इस खास रिपोर्ट में….

धनुष मुद्रा या धनुरासन

बता दे कि इसे करने के लिए आप एक मैट पर पेट के बल लेट जाएं और फिर अपने दोनों हाथों से दोनों पैरों को धीरे से पकड़े और खुद को धनुष के आकार में मोड़िए और कुछ देर तक रुकने के बाद धीरे-धीरे नीचे लेट जाएं। कमर दर्द से राहत के लिए इसका अभ्यास करते रहें।

ये Yogasana करने से लंबे समय से चला आ रहा दर्द भी हो जाएगा दूर जानिए इस खास रिपोर्ट में….

कोबरा पोज

बता दे कि इस आसन(Yogasana) को करना सबसे ज्यादा सरल है। इसे करने के लिए जमीन पर पेट के बल लेट जाएं और फिर आपने दोनो हाथों पर टेक लगाते हुए सामने मुंह और आधे शरीर को ऊपर उठाएं। इसमें आसान को करते वक्त हमारी पोजिशन एकदम किसी सांप की तरह होती है, इसलिए ही इसे कोबरासन या भुजंगासन भी कहते हैं

ये Yogasana करने से लंबे समय से चला आ रहा दर्द भी हो जाएगा दूर जानिए इस खास रिपोर्ट में….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *