Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / स्वास्थ्य

ये तीन Yogasana करने से रात में आएंगी ठीक से नींद, बिस्तर पर लेटते ही सो जाएंगे…….

ये तीन Yogasana करने से रात में आएंगी ठीक से नींद, बिस्तर पर लेटते ही सो जाएंगे.......

ब्यूरो रिपोर्टः आज हम बात करेंगे योगासन (Yogasana) के बारे में, दरअसल बहुत से लोग रात में ठीक से नींद न आने की समस्या से परेशान रहते हैं। पूरे दिन की थकान के बाद वह जब बिस्तर पर लेटते हैं तो आंखों में नींद नहीं होती है। सोना तो चाहते हैं लेकिन करवट बदलते रहते हैं। घंटों बिस्तर में लेटे रहने के बाद भी उन्हें नींद नहीं आती और इसी तरह सुबह हो जाती है। नींद किसी भी व्यक्ति की सेहत के लिए जरूरी है। अच्छी और जरूरत भर की नींद न लेने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

Yogasana करने से रात में आएंगी ठीक से नींद

ये तीन Yogasana करने से रात में आएंगी ठीक से नींद, बिस्तर पर लेटते ही सो जाएंगे.......

बता दे कि लोगों को कई कारणों से नींद की शिकायत हो सकती है। दरअसल गलत लाइफस्टाइल भी इसमें से एक कारक है। बता दे कि हर व्यक्ति को कम से कम 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए। लेकिन बिस्तर पर लेटने के बाद अगर आंखों में नींद न हो और आप रातभर करवट बदलते रहते हैं तो आपको कुछ तरीके अपनाकर सोने की आदत डालनी चाहिए। सबसे पहले तो रात में फोन, टीवी के इस्तेमाल से बचें। वहीं अच्छी नींद के लिए बिस्तर जाने से पहले कुछ योग मुद्रा का अभ्यास करें।जिसे करने से आपको अच्छी नींद आएगी।

बालासन 

ये तीन Yogasana करने से रात में आएंगी ठीक से नींद, बिस्तर पर लेटते ही सो जाएंगे.......



दरअसल अगर नींद की समस्या से परेशान हैं तो रात में बिस्तर पर लेटने से पहले बालासन योगासन (Yogasana) का अभ्यास करना शुरू कर दें। बालासन योगासन (Yogasana) के नियमित अभ्यास से अच्छी नींद तो आती ही है, साथ ही साथ पेट मजबूत होता है, जिससे पाचन शक्ति में सुधार होता है। मांसपेशियो को आराम मिलने से मिनटों में नींद आ जाती है।

शलभासन

ये तीन Yogasana करने से रात में आएंगी ठीक से नींद, बिस्तर पर लेटते ही सो जाएंगे.......



आपको बता दे कि शलभासन योगासन (Yogasana) के अभ्यास से मांसपेशियों में खिचांव आता है और शरीर की थकान कम होती है, जिससे अच्छी नींद आती है। दरअसल इस आसन को करने के लिए पेट के बल लेटकर दोनों हथेलियों को जांघों के नीचें रखें और दोनों पैर की एड़ियों को जोड़कर पंजे को एक सीध में रखें। अपने पैरों को धीरे- धीरे ऊपर उठाए ओर गहरी सांस लें और कुछ देर इसी अवस्था में रहें। 

 

उत्तानासन

ये तीन Yogasana करने से रात में आएंगी ठीक से नींद, बिस्तर पर लेटते ही सो जाएंगे.......



बता दे कि उत्तानासन योगासन (Yogasana) के नियमित अभ्यास से बिस्तर पर लेटते ही कुछ मिनटों में नींद आने लगती है। दरअसल इससे नींद की समस्या दूर होने के साथ ही कई और स्वास्थ्य समस्याओं से राहत मिलती है। इस योग को करने के लिए सीधे खड़े होकर लंबी सांस लेते हुए हाथों को ऊपर की ओर ले जाएं। फिर सांस छोड़ते हुए हाथों को नीचे जमीन पर टिकाते हुए पैर के अंगूठे को छूने की कोशिश करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *