ब्यूरो रिपोर्ट…. एमडीडीए ने ऋषिकेश (Rishikesh) में 24 अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। स्थानीय नागरिकों में अवैध निर्माण को लेकर आक्रोश था। अवैध रूप से खड़ी की गई दुकानों को लेकर स्थानीय नागरिकों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा था।
Rishikesh में गरजा बुलडोजर
ऋषिकेश (Rishikesh) एमडीडीए ने अब अवैध निर्माण को शुरू होते ही रोकने के निर्देश दिए हैं।एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के आदेश पर अवैध निर्माण पर की गई सख्त कार्रवाईसभी अभियंताओं को क्षेत्र में सक्रिय होकर अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के दिए आदेशमसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण एमडीडीए ने अवैध निर्माण पर कड़ा रुख अपनाया है।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के आदेश पर ऋषिकेश (Rishikesh) में 24 अवैध दुकानों पर एक साथ जेसीबी चला दी गई।इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वाले लोगों में खलबली की स्थिति रही। क्योंकि सामान्य रूप में एमडीडीए अवैध निर्माण को पहले सील करता है, लेकिन इस बार सीधे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ेः दिल्ली में Electricity पर सियासत तेज, इन उपभोक्ताओं को अब भरना होगा ज्यादा बिल…
ऋषिकेश (Rishikesh) में भारत मंदिर इंटर कालेज के पास अवैध रूप से 24 दुकानों का निर्माण किया गया था। जिस मार्ग पर दुकानों का निर्माण किया गया, उसकी चौड़ाई महज 15 फीट है। इसमें कमर्शियल रूप में निर्माण किए जाने को एमडीडीए उपाध्यक्ष ने गंभीरता से लिया।