WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

कुंदरकी में BJP-सपा का खेल बिगाड़ेगी बसपा,चला ये बड़ा दांव…

ब्यूरो रिपोर्ट: कुंदरकी विधानसभा सीट पर चुनाव दिलचस्प होने वाला है। यहां से बसपा ने छिद्दा को प्रत्याशी  घोषित कर दिया है। वहीं भाजपा (BJP) अभी प्रत्याशी घाेषित करने के इंतजार में है। छिद्दा बसपा के काफी पुराने सिपाही है। आसपा भी सपा-बसपा के वोटरों में सेंध लगा सकती है। यहां सांसद चंद्रशेखर भी अपना दम-खम दिखाने आएंगे।

 

कुंदरकी में BJP-सपा का खेल बिगाड़ेगी बसपा

 

कुंदरकी में BJP-सपा का खेल बिगाड़ेगी बसपा,चला ये बड़ा दांव...

 

कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में तुर्क बिरादरी सबसे अहम भूमिका निभाती है। बहुजन समाज पार्टी ने रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा को प्रत्याशी घोषित करके सबको चौंका दिया है। नेता छिद्दा का ताअल्लुक भी तुर्क बिरादरी से ही है।

 

कुंदरकी में BJP-सपा का खेल बिगाड़ेगी बसपा,चला ये बड़ा दांव...

 

समाजवादी पार्टी भी किसी तुर्क नेता को ही मैदान में उतार सकती है। इसलिए सपा के लिए नेता छिद्दा खतरे की घंटी बन गए हैं। भाजपा (BJP) किसी भी नेता को मैदान में उतारे लेकिन, पार्टी का वोट कटना मुश्किल होता है।

 

कुंदरकी में BJP-सपा का खेल बिगाड़ेगी बसपा,चला ये बड़ा दांव...

ह भी पढ़ें: Bahraich हिंसा का मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद का नेपाल में क्या है कनेक्शन, जानिए

 

लेकिन, बसपा का कैडर वोट भी भाजपा को कई चुनाव में मिलता रहा है।ऐसे में नेता छिद्दा कैडर वोट को एकजुट करके अपने पक्ष में मतदान कराने में सफल हो जाते हैं तो भाजपा (BJP) को नुकसान हो सकता है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top