ब्यूरो रिपोर्ट: उत्तर प्रदेश में आरएलडी (RLD) और बीजेपी के बीच गठबंधन का केवल औपरचारिक एलान होना बाकी है. दोनों ही दलों की तरफ से गठबंधन के पूरी संकेत स्पष्ट दे दिए गए हैं। हालांकि सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार इस गठबंधन के तहत एनडीए (NDA) के ओर से आरएलडी RLD को दो लोकसभा सीट और एक राज्यसभा सीट दिए जाने की चर्चा जोरो पर है। इसमें पश्चिमी यूपी की बागपत लोकसभा सीट भी शामिल है।
बिजनौर सीट आरएलडी (RLD) के खाते में जाने की चर्चा के बीच ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में बीएसपी (BSP) के सांसद मलूक नागर देखे जा रहे हैं। ये तस्वीर आरएलडी (RLD) के दिल्ली स्थित दफ्तर की बताई जा रही है। बीएसपी सांसद आरएलडी विधायकों के बीच में खड़े नजर आ रहे हैं और उनके साथ कुछ बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद अब अटकलें शुरू हो गई।
RLD के दफ्तर पहुंचे BSP सांसद मलूक नागर
दरअसल सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार आरएलडी (RLD) व बीजेपी (BJP) के बीच गठबंधन के लिए जयंत चौधरी की पार्टी को बिजनौर और बागपत सीट दी गई है। ऐसी स्थिति में अब रोलोद में इन दोनों ही सीटों के लिए उम्मीदवारों व दावेदारों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। बहुजन समाज पार्टी सांसद की ये तस्वीर ने इन्ही अटकलों को हवा दी है.
जानकारों की मानें तो बीएसरपी सांसद मलूक नागर अब बागपत से चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बीएसपी (BSP) सांसद मलूक नागर किस वजह से वहां पहुंचे थे। परन्तु सूत्रों की माने तो उनकी अभी तक जयंत चौधरी से मुलाकात नहीं हुई है।
गौरतलब है कि मलूक नागर बीते चुनाव में बीएसपी (BSP) के टिकट पर बिजनौर से लोकसभा चुनाव जीते थे। तब बीएसपी (BSP) का समाजवादी (SP) पार्टी व आरएलडी (RLD) के साथ गठबंधन था। हालांकि इससे पहले इसी सीट पर 2014 का लोकसभा चुनाव मलूक नागर हार गये थे।