ब्यूरो रिपोर्ट: शामली। बसपा (BSP) हाईकमान ने कैराना लोकसभा सीट पर ठाकुर- दलित समीकरण का दांव खेलते हुए नानौता ब्लॉक के श्रीपाल राणा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा ने सांसद प्रदीप चौधरी को दूसरी बार टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया था. समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन से हसन परिवार की इकरा हसन को प्रत्याशी बनाया है।
BSP ने श्रीपाल राणा को बनाया प्रत्याशी
बीजेपी और सपा की के प्रत्याशी घोषित होने के बाद बसपा (BSP) पर सभी दलों की नजरें लगी हुई थी। देर रात कैराना लोकसभा सीट पर सहारनपुर जिले के भावसी निवासी बीएसएफ के रिटायर्ड जवान श्रीपाल राणा को प्रत्याशी बना दिया गया। दो दिन से श्रीपाल राणा लखनऊ में ही डेरा डाले हुए थे। जबकि बसपा से टिकट पाने की जुगत में कई दावेदार थे। बसपा (BSP) के जिला प्रभारी सुनील जाटव का कहना है कि श्रीपाल राणा को प्रत्याशी बनाया गया है।
मजबूती के साथ चुनाव लड़ाया जाएगा। श्रीपाल राणा का कहना है कि राजपूत के साथ साथ दलित, मुस्लिम और सभी वर्गों का मत बसपा के साथ है, जिसके कारण बसपा कैराना लोकसभा सीट पर भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। बताया जा रहा है कि करीब छह माह पूर्व ही राणा ने बसपा ज्वाइन की थी।