ब्यूरो रिपोर्टः हरियाणा के बाद अब झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए हलचल तेज हो गई है। 24 अक्टूबर यानी आज बीजेपी (BJP) अपने 33 उम्मीदवारों के नामांकन के साथ चुनावी रण में उतरेगी। इस मौके पर बीजेपी (BJP) शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता के साथ केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। दूसरी तरफ, जेएमएम की टिकट पर हेमंत सोरेन बरहेट से नामांकन दाखिल करेंगे। बीजेपी (BJP) ने नामांकन को यादगार बनाने के लिए ख़ास तैयारी की है।
BJP का 24 को मेगा नामांकन प्लान
दरअसल कोडरमा से डॉक्टर नीरा यादव, बरकट्ठा से अमित कुमार यादव और बरही से मनोज कुमार यादव पर्चा दाखिल करेंगे। आपको बता दे कि इनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी होंगे। चंदनकियारी से अमर कुमार बाउरी के नामांकन में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा शामिल होंगे। बता दे कि हजारीबाग से प्रदीप साहू, सिमरिया से उज्ज्वल दास और भवनाथपुर से भानु प्रताप शाही के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मौजूद रहेंगे।
बहरागोड़ा से डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी, घाटशिला से बाबूलाल सोरेन, पोटका से मीरा मुंडा और जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा साहू के नामांकन में भी असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा शामिल होंगे।चाईबासा से गीता बालमुचू, मझगांव से बड़कुंवर गगराई और चक्रधरपुर से शशि भूषण शामड के नामांकन के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: इन जिलों में होगी Rain , दिवाली से पहले फिर से करवट लेगा मौसम…
जगन्नाथपुर से श्रीमती गीता कोड़ा, तोरपा से कोचे मुंडा और खूंटी से नीलकंठ सिंह मुंडा भी 24 अक्टूबर को ही नामांकन करेंगे।केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी (BJP) के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान रांची, हटिया, कांके, मांडर और राजमहल विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे और चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।