Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / राजनीति

BJP के कार्यकर्ताओं ने बोला धावा, राहुल गांधी से जुड़ा है मामला…

BJP के कार्यकर्ताओं ने बोला धावा, राहुल गांधी से जुड़ा है मामला...

ब्यूरो रिपोर्टः यूपी के गाजियाबाद में बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी को लेकर गुस्सा है। बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ता गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास का घेराव करने जा रहे थे, बता दे कि  इसी बीच उन्हें यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक लिया गया। इस दौरान हाईवे पर लंबा NH9 जाम लग गया है, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम लगने से काफी संख्या में लोग जाम में फंस गए हैं। वहीं, NH9 और NH58 समेत कई मार्गों पर NH58 जाम लगा हुआ है।

 

BJP के कार्यकर्ताओं ने बोला धावा

 

BJP के कार्यकर्ताओं ने बोला धावा, राहुल गांधी से जुड़ा है मामला...

 

दरअसल जाम को खुलवाने में पुलिस अधिकारी लगे हुए हैं। वहीं, पुलिस ने खोड़ा के पास एनएच-9 पर बैरियर लगाकर वाहनों को रोका गया है। एनएच नौ पर दिल्ली जाने वाली लेन और सर्विस रोड पर लंबा जाम लग गया है। दरअसल वहीं, प्रदर्शन का नेतृत्व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप कर रहे हैं। बता दे कि सर्विस लेन पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया है। वाहनों को डाइवर्ट कर फ्लाईओवर के ऊपर से दिल्ली भेजा जा रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें:  उपचुनाव से पहले BSP ने चला ये दांव, अखिलेश यादव की बढी टेंशन…

 

BJP के कार्यकर्ताओं ने बोला धावा, राहुल गांधी से जुड़ा है मामला...

 

सैकड़ों की संख्या में यूपी गेट पर कार्यकर्ता एकत्र हुए हैं। इस दौरान पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बीजेपी (BJP) के ओबीसी मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले गई है। वहीं, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। बता दे कि पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने बैरियर तोड़कर दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश की। इस दौरान प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप भी दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश करते दिखें है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *