Posted inखबर / उत्तर प्रदेश / देश

Varun Gandhi का टिकट कटने से बीजेपी को क्या नुकसान होगा !

Varun Gandhi का टिकट कटने से बीजेपी को क्या नुकसान होगा !

ब्यूरो रिपोर्ट: यूपी में लोकसभा की 80 सीट जीतने का लक्ष्य हासिल करने के लिए भाजपा ने रविवार को उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की है। (Varun Gandhi) रविवार की रात घोषित पार्टी की पांचवीं सूची में विभिन्न राज्यों के 111 उम्मीदवार तय किए गए हैं। यूपी के लिए इस सूची में 13 नाम घोषित किए गए हैं जबकि पहली सूची में 51 नाम घोषित किए थे। 

इस सूची में कई मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं। मेरठ सीट से रामायण धारावाहिक में भगवान राम के पात्र की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट देकर सनातन को महत्वता देने का संदेश तो दिया ही है, साथ ही बीजेपी ने पीलीभीत के सांसद Varun Gandhi का टिकट काटकर पार्टी कार्यकर्ताओं को यह भी सन्देश देने की कोशिश की है कि अनुशासनहीनता करने वालों के लिए पार्टी में कोई रहम नहीं बरता जाएगा। 

Varun Gandhi का टिकट कटने से बीजेपी को क्या नुकसान होगा !

दूसरी सूची में जातीय समीकरण साधने पर फोकस

भाजपा ने यूपी के लिए जारी दूसरी सूची में जातीय समीकरण साधने पर फोकस रखा है। इस लिहाज से कई मौजूदा के सांसदों की दावेदारी पर कैंची चलाई गई है। पार्टी की ओर से रविवार को जारी 13 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची में नौ नए चेहरे को उतार कर कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं। (Varun Gandhi)

Varun Gandhi का टिकट कटा

जिन मौजूदा सांसदों के टिकट पर कैंची चली है, उनमें सबसे वरिष्ठ नेता और बरेली से आठ बार के सासंद रहे संतोष गंगवार, पीलीभीत के सांसद Varun Gandhi, केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह, बाराबंकी के सांसद उपेन्द्र रावत, स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य, कानपुर नगर सीट सत्यदेव पचौरी, मेरठ सीट से राजेंद्र अग्रवाल, बहराइच (आरक्षित) से अक्षयवर लाल गौड़, हाथरस (आरक्षित) के सांसद राजवीर सिंह दिलेर शामिल हैं। हालांकि, वीके सिंह ने सूची से पहले ही खुद चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी। 

Varun Gandhi का टिकट कटने से बीजेपी को क्या नुकसान होगा !

भाजपा ने इस सूची में सिर्फ दो मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताया है। सुल्तानपुर से मेनका गांधी और अलीगढ़ से सतीश गौतम को फिर से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की ओर से रविवार को जारी 13 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची में 9 नए चेहरे के उतारा है। (Varun Gandh)

लोकसभा की 80 सीटों में से 75 सीटें भाजपा ने अपने पास रखी हैं, जबकि पांच सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ रखी है। इनमें बिजनौर और बागपत रालोद और मिर्जापुर एवं रॉबर्टसगंज अपना दल (सोनेलाल) और घोसी सुभासपा को दी गई है। भाजपा ने अब तक अपने कोटे की 75 सीटों में से 63 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। (Varun Gandhi)

रायबरेली, मछलीशहर, कैसरगंज, प्रयागराज, फुलपुर, कौशांबी, बलिया, गाजीपुर, भदोही, देविरया, मैनपुरी और फिरोजाबाद सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित होना बाकी है।

Varun Gandhi का टिकट कटने से बीजेपी को क्या नुकसान होगा !

इसी तरह वैश्य मतों को साधने के लिए पार्टी ने गाजियाबाद से सांसद और केन्द्रीय जनरल वीके सिंह का टिकट काटकर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अतुल गर्ग को वहां से उतारा है। जबकि, बाराबंकी के सांसद गाजियाबाद से वैश्य मतों को साधा उपेन्द्र रावत को भी उनकी अश्लील वीडियो वायरल होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। पहली सूची में उम्मीदवार घोषित किए गए रावत का टिकट काटकर भाजपा ने उनके स्थान उनकी ही बिरादरी की राजरानी रावत को टिकट दिया गया है। (Varun Gandhi)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *