ब्यूरो रिपोर्टः हरियाणा- जम्मू के बाद अब महाराष्ट्र में चुनाव होने है, जिसे लेकर बीजेपी (BJP) की तरफ से राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले 99 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। इसके बाद पार्टी ने दूसरी सूची में 22 उम्मीदवार और अब 25 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। इस तरह से भाजपा ने राज्य में अब तक कुल 146 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) ने 25 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है।
BJP ने 25 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी
पार्टी ने अब तक 146 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने मालशिरस एससी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक राम विट्ठल सतपुते को फिर मौका दिया है। सतपुते बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। वहीं लातूर से डॉ. अर्चना शैलेश पाटिल, वसई से स्नेहा प्रेमनाथ दुबे और वर्सोवा सीट से डॉ. भारती हेमंत को प्रत्याशी बनाया गया है। शरद पवार वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से आईं सई डहाके को बीजेपी (BJP) ने वाशिम जिले की कारंजा सीट से मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें: Congress इन कारणों से गठबंधन से हुई दूर, अंतिम समय पर बदला मन…
विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व विधायक प्रकाश डहाके की पत्नी और कृषि बाजार समिति की सभापति सई डहाके भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुई थीं। इसके अलावा बोरीवली से मुंबई भाजपा इकाई के महासचिव संजय उपाध्याय को टिकट दिया गया है। बीजेपी पार्टी ने घाटकोपर पूर्व निर्वाचन क्षेत्रसे मौजूदा विधायक पराग शाह पर एक बार फिर भरोसा जताया है। वहीं मुर्तिजापुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले हरीश पिंपले को भारतीय जनता पार्टी से फिर मौका मिला है।