ब्यूरो रिपोर्टः बिहार (Bihar) में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए जदयू ने मिशन 225 के तहत विधानसभा सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की है। इस सम्मेलन का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं को 225 सीटों के लक्ष्य के बारे में जागरूक करना और विकास योजनाओं पर चर्चा करना है। सम्मेलन में पार्टी पदाधिकारी विधायक संभावित उम्मीदवार और मुख्यालय से गए पदाधिकारी शामिल होंगे।
Bihar विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू
बिहार (Bihar) में ‘मिशन 2025’ यानी अगले वर्ष होने वाले विधानसभा को केंद्र में रख जदयू अब विधानसभा सम्मेलन का आयोजन करेगा। यह आयोजन सभी विधानसभा क्षेत्रों में होगा। तय योजना के अनुसार यह कार्यक्रम दिसंबर तक पूरा कर लेना है। हफ्ते भर के भीतर इस सम्मेलन की तारीख तय कर दी जाएगी कि कौन से विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा सम्मेलन कब होगा। विधानसभा सम्मेलन के साथ-साथ जिला सम्मेलन कराने की योजना भी बन रही है। बिहार (Bihar) में जदयू के संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि एक साथ कई विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा सम्मेलन का आयोजन होना है।
यह भी पढ़ें: BJP का बड़ा फैसला,अयोध्या और कटेहरी पर इन चेहरों पर लगाएगी दांव…
इसलिए योजना यह बन रही है कि बिहार (Bihar) के संसदीय क्षेत्र हिसाब से इसकी योजना बने। विधानसभा सम्मेलन को दौरान ही जिला सम्मेलन की तारीख भी तय हो जाएगी। जदयू के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि मिशन 2025 को केंद्र में रख होने वाले विधानसभा सम्मेलन की थीम है नंबर 225। आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए का लक्ष्य 225 सीटों का है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन का आयोजन कर यह बात पार्टी से जुड़े लोगों को बतायी जाएगी कि हमें 225 के नंबर का ध्यान रखना है।