ब्यूरो रिपोर्ट… आईपीएल (IPL) 2025 का आगाज 21 मार्च से होना है. टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का फुल शेड्यूल इस हफ्ते जारी हो सकता है. टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमों के बीच आयोजित होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन का खिताब जीता था. उसने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था.
खेल पत्रकार विजय टैगोर ने एक्स के जरिए आईपीएल (IPL) 2025 को लेकर अपडेट शेयर किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि आईपीएल 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी हो सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की ऑफीशियल जानकारी नहीं मिली है. टूर्नामेंट का आगाज 14 मार्च से होना था. लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ा दिया गया था. अब यह 21 मार्च से खेला जाएगा.
किसके बीच खेला जाएगा आईपीएल 2025 का पहला मैच
टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले सीजन की फाइनलिस्ट के बीच खेला जाता है. लिहाजा इस बार भी यह परंपरा आगे बढ़ सकती है. आईपीएल (IPL) 2024 का फाइनल कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला गया था. इस बार आईपीएल (IPL) 2025 का पहला मैच इन दोनों टीमों के बीच खेला जा सकता है. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित हो सकता है.
कब और कहां खेला जाएगा आईपीएल 2025 का फाइनल
इस सीजन का फाइनल मैच 25 मई को आयोजित होगा. टूर्नामेंट का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा सकता है. वहीं टूर्नामेंट का एक क्वालीफायर हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा सकता है. टूर्नामेंट का एलिमिनेटर भी यहीं आयोजित होगा. हालांकि अभी तक टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल आधिकारिक रूप से जारी नहीं हुआ है. लेकिन यह इस हफ्ते सामने आ सकता है.