WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

DGP Prashant Kumar का बड़ा फैसला, पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर लगाई रोक

ब्यीरो रिपोर्ट; यूपी के DGP प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने दशहरा दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर एक महीने की रोक लगा दी है। आठ अक्टूबर से आठ नवंबर तक किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी नहीं निलेगी। विशेष परिस्थितियों में अधिकारियों की अनुमति पर ही छुट्टी दी जाएगी। इस दौरान कड़ी सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगी।दशहरा, दीपावली व छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां एक माह के लिए रद कर दी गई हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार (Prashant Kumar)  ने आठ अक्टूबर से आठ नवंबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक लगाए जाने का आदेश दिये  है।

DGP Prashant Kumar का बड़ा फैसला,

 

DGP Prashant Kumar का बड़ा फैसला, पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर लगाई रोक

DGP प्रशांत कुमार( Prashant Kumar)  ने कहा की विशेष परिस्थितियों में केवल वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति पर ही किसी को छुट्टी दी जाएगी। आने वाले त्योहारों के दौरान बाजारों से लेकर अन्य स्थानों पर कडी सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल बता दे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है की  पुलिसकर्मियों को भी ई-पेंशन प्रणाली का लाभ मिलेगा।DGP प्रशांत कुमार(Prashant Kumar)  ने   मानव संपदा पोर्टल से जुड़ने के बाद सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को पेंशन के संदर्भ में विभागीय कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।योगी ने सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम माह अंत तक घोषित करने की तैयारी किए जाने का निर्देश भी दिया है। मुख्यमंत्री ने एडीजी स्तर के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की समीक्षा की।

DGP Prashant Kumar का बड़ा फैसला, पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर लगाई रोक

भारत सरकार द्वारा साइबर फारेंसिक लैब की स्थापना का प्रस्ताव भी है, जिसे जल्द पूरा कराया जाए। सभी पुलिसकर्मियों की चरित्र पंजिका पर सही विवरण अंकित किए जाने के साथ ही उनके भुगतान समय से कराने का निर्देश दिया।एडीजी ने उनके कार्य अवधि में किये गए कामों, विचारो व उपलब्धियों की जानकारी ली। मृतक आश्रित कोटे में भर्ती के नियमों में व्यावहारिकता का ध्यान रखे  जाने का निर्देश दिया। कहा, आयु को ध्यान में रखते हुए नियमों में बदलाव पर विचार किया जाए।

 

ह भी पढ़ें:  खाप थांबेदार ने Jayant Chaudhary को दी नसीहत, सरकार से की बड़ी मांग…

 

प्रदेश में पहली बार होने जा रही हथियारों के निस्तारण की प्रक्रिया को पूरी सावधानी से पूरा कराए जाने के अलावा सभी पुलिसकर्मियों को समय से प्रोन्नति व योग्यता के तहत तैनाती का निर्देश दिया। योगी ने कहा कि साइबर अपराध की रोकथाम के लिए नई तकनीक अपनाने के साथ ही लोगों में इसके प्रति जागरुकता भी बढ़ाई जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top