ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के शामली से है, जहां रालोद (RLD) के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद अमीर आलम ने पार्टी छोड़ दी है. वे आज आजाद समाज पार्टी में शामिल हुए है, आपको बता दे कि बेटे नवाजिश आलम ने भी आसपा की सदस्यता ली है, बता दे कि टिकट न मिलने से वे नाराज चल रहे थे. जिसके चलते आज शामली के गढ़ीपुख्ता में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में दोनों पार्टी की सदस्यता ली है।
वेस्ट यूपी में RLD को बड़ा झटका
दरअसल आपको बता दे कि पश्चिम यूपी में साल 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए उठापटक का सिलसिला शुरू हो गया है। दरअसल पिछले आठ साल से रालोद (RLD) का हिस्सा रहे पूर्व सांसद अमीर आलम खान और उनके बेटे पूर्व विधायक नवाजिश आलम खान आसपा में शामिल हो गए है। दो फरवरी यानी आज शामली के गढ़ीपुख्ता में जनसभा में सदस्यता ग्रहण की है। दरअसल मूल रूप से गढ़ीपुख्ता के रहने वाले पूर्व सांसद अमीर आलम का परिवार पिछले चार दशक से सियासत में सक्रिय है।
पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने साल 2017 में बसपा के टिकट पर मीरापुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार मिली। पिता-पुत्र ने 2018 में रालोद (RLD) का दामन थाम लिया। साल 2019 के लोकसभा, 2022 के विधानसभा और फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर और शामली की अलग-अलग सीटों से टिकट के लिए दावा भी किया, लेकिन रालोद ने चुनाव नहीं लड़ाया। पूर्व सांसद ने कई बार सार्वजनिक तौर पर टिकट नहीं दिए जाने पर नाराजगी भी जताई।
यह भी पढ़ें: CM Yogi का मिल्कीपुर से अखिलेश यादव पर निशाना, कही ये बड़ी बात…
मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव में भी पूर्व विधायक को टिकट दिए जाने का दावा किया, लेकिन एन वक्त पर भाजपा की मिथलेश पाल को रालोद (RLD) का टिकट मिला और जीत हासिल हुई। आलम परिवार मीरापुर के चुनाव प्रचार में भी नजर नहीं आया था।