Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

Chaudhary Charan Singh को भारत रत्न की घोषणा पर RLD नेता का बयान सामने आया..

Chaudhary Charan Singh को भारत रत्न की घोषणा पर RLD नेता का बयान सामने आया..

ब्यूरो रिपोर्ट:  केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह (Chaudhary Charan Singh) व पीवी नरसिम्हा राव को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने का एलान किया है। वैज्ञानिक एमएस (MS) स्वामीनाथन को भी भारत रत्न देने का एलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर इसका एलान किया। वहीं, चौधरी जयंत सिंह ने सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आज सीटों के बंटवारे की बात नहीं, आज धन्यवाद देने का दिन है।

Chaudhary Charan Singh को भारत रत्न की घोषणा पर RLD नेता का बयान सामने आया..

Chaudhary Charan Singh को भारत रत्न की घोषणा

उन्होंने कहा कि मैं परिस्थिति को देखकर बात करता हूं। उन्होंने कहा कि अजित सिंह का अधूरा सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि ये भावुक और यादगार पल है। यह फैसला पीढ़ियों तक याद रहेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कोई पोस्ट डिलीट नहीं करूंगा। कहा कि लोकतंत्र में शितायतें और आंदोलन होते हैं। जयंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश मूल भावना को समझते हैं। भाजपा में जाने की बात पर कहा कि आज किस मुंह से इन्हें इनकार करूं।

Chaudhary Charan Singh को भारत रत्न की घोषणा पर RLD नेता का बयान सामने आया..

उधर, रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि दिल जीत लिया है। वहीं, पिछले कई दिनों से जयंत के भाजपा में जाने की बात जोर-शोर से चल रही है। इसी को देखते हुए पहले ही लग रहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को भारत नत्न देने का एलान हो सकता है।

Chaudhary Charan Singh को भारत रत्न की घोषणा पर RLD नेता का बयान सामने आया..


पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को भारत रत्न की घोषणा के बाद मुजफ्फरनगर जिले में खुशी का माहौल है। चौधरी चरण सिंह ने साल 1971 का चुनाव मुजफ्फरनगर सीट से लड़ा था। यही उनका पहला लोकसभा चुनाव था। मुजफ्फरनगर से उनका गहरा नाता रहा। प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के दौरान यहां लगातार आते-जाते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *