ब्यूरो रिपोर्टः 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections ) के लिए उत्तर प्रदेश में चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है. बता दे कि राज्य में 39 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Elections ) पर वोटिंग खत्म होने के बाद अब पांचवें चरण के तहत 14 सीटों पर चुनाव (Lok Sabha Elections ) होने वाले हैं. बता दे कि इस चरण की वोटिंग से पहले उत्तर प्रदेश में एक और दल का समर्थन बीजेपी को मिल गया है।
Lok Sabha Elections के बीच अखिलेश को लगा झटका
इस दल के आने से बीजेपी को पूर्वांचल में ओबीसी वोटर्स को एकजुट करने में मदद मिलेगी। दरअसल, पांचवें चरण (Lok Sabha Elections ) की वोटिंग से पहले महान दल प्रमुख केशव देव मौर्य ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार यानी कल लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में महान दल के नेता केशव देव मौर्य ने बीजेपी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया था।
दरअसल इस ऐलान के दौरान उनके साथ बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे थे. केशव देव मौर्य ने समर्थन देने का ऐलान करते हुए एक समर्थन पत्र भी सौंपा है। बता दे कि साथ ही केशव देव मौर्य ने कहा कि वह एनडीए उम्मीदवार की जीत के लिए पूरी मेहनत करेंगे।
आगे महान दल प्रमुख केशव देव मौर्य ने कहा कि उन्होने समाजवादी पार्टी से अलग होने का फैसला कर लिया. समाजवादी पार्टी के साथ उन्होंने अपेक्षित सम्मान नहीं मिल रहा था. हमने वहां हो रही उपेक्षा के साथ एनडीए के साथ आने का फैसला किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसी भी प्रेस कांफ्रेंस में मुझे अपने बगल में नहीं बैठाया था।
यहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मुझे अपने बगल में बैठाया है। ये वो आरोप है जो केशव देव मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर लगाए है।