Posted inAbout us / खबर / खेल / मनोरंजन

India-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल भिड़ंत, जानिए कैसा खेलेगी दुबई की पिच…

India

ब्यूरो रिपोर्ट…. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज यानी 9 मार्च को खेला जाना है। भारत (India) और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला होना है।बता दें कि ये पहला मौका नहीं होगा, जब भारत (India) और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा। इससे पहले साल 2000 में दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत हुई थी, जिसमें टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।अब 25 साल पुरानी हार का बदला लेने के इरादे से रोहित की सेना दुबई में न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करना चाहेंगी। ऐसे में इस महामुकाबले से पहले आइए जानते हैं दुबई की पिच का मिजाज।

 

India-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल भिड़ंत, जानिए कैसा खेलेगी दुबई की पिच...

 

India और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये देखने को मिला कि दुबई की पिच बल्लेबाजों को परेशानी में डालती है। दुबई की पिच स्पिन फ्रेंडली है। पूरे टूर्नामेंट में अब तक यहां सिर्फ भारतीय टीम ने सर्वोच्च स्कोर बनाया। सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 265 रन को सफलतापूर्वक चेज किया। अब फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया ऐसा ही खेल दिखाना चाहती है।

 

India-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल भिड़ंत, जानिए कैसा खेलेगी दुबई की पिच...

 

क्या कहते हैं आंकड़ें?

भारतीय (India) टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 10 मैच खेले है, जिसमें से 9 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा। भारत ने इस मैदान पर एक भी मैच नहीं गंवाया है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने यहां 3 मुकाबले खेले है, जिसमें से दो मैचों में हार का सामना किया और एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था। यहीं दुबई स्टेडियम में भारत का न्यूजीलैंड पर पलड़ा भारी है।भारत (India) ने पिछले दो मैचों में ‘स्पिन चौकड़ी’ आजमाई, जो कारगर साबित हुई।

 

India-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल भिड़ंत, जानिए कैसा खेलेगी दुबई की पिच...

 

वरुण चक्रवर्ती ने दो मैचों में 7 विकेट लिए। अब फाइनल में भी उम्मीद हैं कि स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी। वहीं, तेज गेंदबाजों को पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता। ये मैदान रन चेज के लिए जाना जाता है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले फील्डिंग का फैसला लेना चाहेगी।बताया जा रहा है कि जिस पिच पर फाइनल खेला जाएगा उसका इस्तेमाल भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप चरण मैच के दौरान किया गया था। भारत (India) लके लिए ये अच्छी बात है, क्योंकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को उस मैच में 6 विकेट से रौंदा था।

Dubai International Cricket Stadium ODI Stats

कुल मैच- 62
पहले बैटिंग करते हुए मैच जीते गए- 23
बाद में बैटिंग करते हुए मैच जीते गए- 37
पहली पारी का औसत स्कोर- 220
सबसे बड़ा टोटल- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, साल 2015- 355/5
सबसे कम टोटल- नामीबिया बनाम यूएई, साल 2023- 91 रन
सबसे ज्यादा रन- रिची बेरिंग्टन- 424 रन
सबसे ज्यादा शतक- केविन पीटरसन- (2)
सबसे ज्यादा अर्धशतक- जतिंदर सिंह- (4)
सबसे ज्यादा विकेट- 25 विकेट- शाहिद अफरीदी

 

India-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल भिड़ंत, जानिए कैसा खेलेगी दुबई की पिच...

 

India-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल भिड़ंत, जानिए कैसा खेलेगी दुबई की पिच...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *