Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

उपचुनाव से पहले Rakesh Tikait ने किसानों को लेकर दिया ये बड़ा बयान….

उपचुनाव से पहले Rakesh Tikait ने किसानों को लेकर दिया ये बड़ा बयान....

ब्यूरो रिपोर्टः किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh tikait) आज ग्रेटर नोएडा में किसानों के मुद्दों को लेकर यमुना प्राधिकरण पहुंचे है. किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि गौतम बुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस व आगरा 6 जिलों के किसानों को 64,7% बढ़ा हुआ मुआवजा वितरित किया जाएगा. और साथ ही साथ जिन किसानों की जमीने गई है, उनके परिवार के लोगों को नौकरी के लिए प्रस्ताव प्राधिकरण शासन को भेजेगा।

 

उपचुनाव से पहले Rakesh Tikait ने किसानों को लेकर दिया ये बड़ा बयान....

 

Rakesh Tikait ने किसानों को लेकर दिया ये बड़ा बयान

 

दरअसल इसके अलावा लीजबैक और जिन किसानों के पास भूमि नहीं है उनको प्लॉट की मांग को लेकर अधिकारियों से वार्ता हुई है। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh tikait) का कहना है, कि किसानों और अधिकारी के बीच सहमति बनती हुई नजर आ रही है. अगर सहमति पर किसी तरह की अर्चन आती है तो एक बार फिर से सड़कों पर किसानों का ट्रैक्टर विरोध प्रदर्शन देखने को मिलेंगे।

 

उपचुनाव से पहले Rakesh Tikait ने किसानों को लेकर दिया ये बड़ा बयान....

 

दरअसल इसके अलावा किसानों के लीज मामले के साथ ही जिन किसानों की जमीन एक्सप्रेसवे में गई हो उन किसानों के परिवार के लोगों को नौकरी का प्रस्ताव प्राधिकरण शासन को भेजेगा. आगे किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh tikait) ने कहा कि पहली बार लग रहा है कि प्रशासन को किसानों के चल रहे धरना प्रदर्शनों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर उनका हल निकालने का रास्ता निकाला है।

कहा कि अगर किसानों की मांगों को नहीं माना जाता है, तो आने वाले दिनों में एक बार फिर से किसान आंदोलन करेंगे और उनके ट्रैक्टर ट्रॉली सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *