बागपत (हैदर मलिक): खबर यूपी के बागपत (Baghpat) से है, जहां बड़ौत कोतवाली पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है जहां पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों कों अंजाम देने वाले वाहन चोर गैंग के 3 शातिर सदस्यों कों गिरफ्तार किया है, पकड़े गए चोरो की निशानदेही पर पुलिस ने 14 मोटरसाईकिल, एक स्कूटी, मास्टर चाबी व तमँचा मय कारतूस के बरामद किया है।
Baghpat पुलिस को मिली बड़ी सफलता
दरअसल आपको बता दे कि बागपत (Baghpat) के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में पिछले एक माह में बाइक चोरी की कई घटनाये सामने थी, ओर बागपत (Baghpat) पुलिस 4 घटनाओं में अज्ञात चोरो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी थी | जिसके चलते पुलिस मुखबिर की सूचना पर अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के 3 शातिर सदस्यों कों गिरफ्तार किया है।
जिनके कब्जे से 14 मोटरसाईकिल, एक स्कूटी, एक मास्टर चाबी, तमँचा मय कारतूस व एक चाकू बरामद किया है, पकड़े गए गैंग के सदस्य अंकुर, शुभम निवासी गांव लुहारी जनपद बागपत (Baghpat) व सचिन जनपद शामली के रहने वाले है जो अलग -अलग कसबों में जाकर शातिराना तरीके से बाइक चोरी की वरदातो कों अंजाम देते है ओर ये जब चोरी करने जाते है तो अपनी बाइक से नही जाते थे।
यह भी पढ़ें: Aamir Khan का क्रिकेट से है खास रिश्ता, बताया अपना सबसे यादगार मैच;
ओर बस में जाकर चोरी कर एक सदस्य मोटरसाईकिल लेकर चलता है तो दो अन्य बस से जाते है, फिलहाल पकड़े गए चोरो कों पुलिस ने जेल भेज दिया है ओर गैंग के अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।