बागपत (हैदर मलिक): खबर यूपी के बागपत (baghpat) से है, जहां बड़ौत कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के दो चोरो को गिरफ्तार किया है। जहां दोनों चोर पहले सब्जी और फ्रूट बेचने के दौरान फेरी लगाते थे और बंद मकान की रेकी करते थे और फिर रात में मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोर ज्यादातर बंद मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे।
baghpat पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बागपत (baghpat) पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है और उनकी निशान देही पर चोरी किया गया जेवरात नगदी और बाइक बरामद की है। दरअसल आपको बता दे कि पकड़े गए दोनों चोर बड़े शातिर है, जिन्होंने बागपत के कई मकानों को अपना निशाना बनाया था एएसपी बागपत (baghpat) नरेंद्र प्रताप सिंह ने बड़ौत कोतवाली में प्रेस वार्ता करते हुए चोरों की गिरफ्तारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
यह भी पढ़ेः Cold का सितम अभी रहेगा जारी, वेस्ट यूपी में हो सकती है बूंदाबांदी…
उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोर शहजाद और आमिर दोनों शामली के रहने वाले हैं ।जो बड़े शातिर किस्म के चोर है ।दोनों दिन में तो कॉलोनी में फेरी लगाते हैं और उसके बाद बंद मकान में रेकी कर उसमें चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। बागपत (baghpat) एएसपी ने बताया कि बड़ौत पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एएसपी का मानना है कि इन चोरों के पकड़े जाने के बाद बड़ौत क्षेत्र में चोरी घटनाओं पर अंकुश लग जाएगा।