बागपत (हैदर मलिक ) : खबर यूपी के बागपत (Baghpat ) से है, जहां बागपत (Baghpat ) में थाना चांदीनगर पुलिस ने अफीम की तस्करी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है आपको बता दे कि पकड़े गए तस्कर के कब्जे से 48 लाख रूपये कीमत का 4 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया है।
Baghpat पुलिस को मिली बड़ी सफलता
दरअसल आपको बता दें कि थाना चांदीनगर पुलिस को अफीम तस्करों की सूचना मिली थी जिसके चलते ही पुलिस ने क्षेत्र के ही गांव ढीकोली के रहने वाले तस्कर प्रदीप ढाका को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 4 किलोग्राम अवैध अफीम को बरामद किया है, ओर बरामद कि गई अफीम की अंतर्राराष्ट्रीय बाजार 48 लाख रूपये कीमत बताई जा रही है।
पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध दिल्ली, गाजियाबाद ओर बागपत जनपद में चोरी, एनडीपीएस के मुकदमे पंजीकृत है, फिलहाल बागपत पुलिस अन्य तस्करो की भी तलाश में जुटी हुई है।