बागपत (Baghpat) (हैदर मलिक): खबर यूपी के बागपत (Baghpat) से है, जहां कुख्यात नीरज बवाना गिरोह के पांच असलहा तस्करों को बागपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से आठ आधुनिक पिस्टल बरामद हुई हैं। माना जा रहा है कि पिस्टल पीओके के दर्रा में बनी है। पाकिस्तान से भी असलहा सप्लाई होने का बागपत पुलिस को शक है। मुख्य आरोपित सुनील उर्फ चीनू समेत पांच लोग फरार हैं। वही बागपत (Baghpat) एसपी अर्पित विजयवर्गीय व एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में बताया ।
Baghpat पुलिस ने हथियार तस्कर करने वाले गैंग का खुलासा
कि बागपत (Baghpat) पुलिस व सर्विलांस सेल की टीम ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन शस्त्र के तहत रात ग्राम अहैड़ा के निकट निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर पर आरोपित अंकित निवासी ग्राम दुड़भा, आशीष, दीपांशु व आकाश निवासीगण ग्राम कानौली, मोहित निवासी ग्राम कचैड़ा को गिरफ्तार किया। उनके पास से सात पिस्टल .32 बोर मय छह कारतूस, एक पिस्टल 9 एमएम मय दो कारतूस, चार मोबाइल व एक बाइक बरामद हुई है। आरोपित अंतरराज्यीय असलहा तस्कर हैं।
यह भी पढेः Shamli में जल भराव की समस्या बनी अभिशाप, युवाओं की शादी होना व बच्चों का स्कूल जाना हुआ बंद
आरोपित एनसीआर में करीब 20 पिस्टल बेच चुके हैं। मुख्य आरोपित सुनील तंवर उर्फ चीनू निवासी ग्राम खैला के अलावा नवीन निवासी सोनिया विहार दिल्ली, कपिल, जिम्मी निवासीगण ग्राम बिचपड़ी, सूरज निवासी ग्राम नंगला जाफराबाद फरार हैं। आरोपित नीरज बवाना गिरोह से जुड़े हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया कि बरामद पिस्टल का निर्माण दर्रा में हुआ है। पाकिस्तान से भी असलहा तस्करी से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसकी गहनता से जांच की जा रही है।