ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के बागपत (Baghpat) से है, जहां यूपी हरियाणा सीमा विवाद में खोजकीपुर गांव के यमुना खादर में नांगल गांव के किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। ट्रकों में आ रहे हरियाणा के किसान लौट गए। उधर, सोमवार रातभर किसान यमुना खादर में डटे रहे। बागपत (Baghpat) के खोजकीपुर गांव के यमुना खादर में सीमा विवाद में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि मांगे पूरी होने तक धरना जारी रहेगा।
Baghpat: किसानों का धरना तीसरे दिन भी रहा जारी
ग्राम प्रधान जगपाल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों हरियाणा के किसान गेहूं की फसल कटवाकर ले गए थे और उनके गांव में 100 बीघा से अधिक फसल उजाड़ दी गई थी। जिसको लेकर अधिकारियों से भी शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं कराया जा सका। उन्होंने कहा कि मंगलवार को हरियाणा की तरफ से ट्रकों में बैठकर किसान और पुलिसकर्मी आ रहे थे, लेकिन धरने पर बैठे किसानों को देखकर वापस चले गए। इस मौके पर डऍ. नीरज, मोहन मास्टर, सतेंद्र सरपंच, तेजू फौजी, राजीव, ओमवीर सिंह, वीरेंद्र, रोशन, सुरेंद्र, तेजवीर, हरपाल समेत अन्य मौजूद रहे।
बागपत (Baghpat) के नांगल गांव के किसानों की काफी जमीन दीक्षित अवार्ड के तहत हरियाणा के पानीपत की तरफ गई हुई है। जिस जमीन को लेकर विवाद है, वह भी पानीपत की तरफ है और किसानों का धरना वहां चल रहा है। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में पानीपत के अधिकारियों से किसान मिलकर अपनी समस्या बताएं तो उनके स्तर से इसका समाधान निकाला जा सकता है। इसके लिए किसानों को बता दिया गया है। हालांकि इस मामले में वह खुद भी वहां के अधिकारियों से बातचीत कर चुके हैं।