ब्यूरो रिपोर्ट: दरअसल बता दे की दिवाली के त्योहार को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल है। बदरीनाथ (Badrinath)-केदारनाथ धाम में भी दिवाली को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। केदारनाथ धाम को दस क्वितल फूलों से सजाया गया है। वहीं बदरीनाथ मंदिर को आठ क्विंटल फूलों से सजाया गया है।बीकेटीसी ने बदरीनाथ धाम में दीपावली की तैयारी शुरू कर दी है।
फूलों से सजाया गया Badrinath-केदारनाथ मंदिर,
दीपावली पर बदरीनाथ (Badrinath) मंदिर को आठ क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया जाएगा। मंदिर परिसर को एलईडी लाइटों से सजाया जाएगा। बदरीनाथ में एक नवंबर को दीपावली मनाई जाएगी।केदारनाथ धाम के कपाट रविवार 3 नवंबर को सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद होंगे। कल श्री केदारनाथ धाम में श्री भकुंट भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे।
बदरीनाथ (Badrinath) धाम में श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में दीपावली मनाने पहुंचते हैं। मंदिर को हर साल भव्य तरीके से सजाया जाता है। बदरीनाथ धाम के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल ने बताया कि दीपावली को लेकर मंदिर को आठ क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: इन कई जिलों में भारी Rain की चेतावनी, जानिए अपने शहर का हाल…
वहीं बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि दीपावली को लेकर लोगों में कुछ भ्रम की स्थिति है लेकिन पंचांग व धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार दीपावली एक नवंबर को मनाई जाएगी।