ब्यूरो रिपोर्ट: डूंगरपुर के एक मामले में मंगलवार को सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां (Azam Khan) की ओर से गवाहों की सूची और सुबूत कोर्ट में पेश किए गए। अब इस मामले की सुनवाई 22 अप्रैल को होगी। सुनवाई के दौरान आजम खां सीतापुर जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए। गंज थाना क्षेत्र की डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के नाम पर मारपीट, लूटपाट, डकैती जैसे संगीन आरोप लगाते हुए बस्ती के लोगों ने 12 केस दर्ज कराए थे।
जिसमें तीन मुकदमों में कोर्ट अपना फैसला सुना चुकी है। एक मामले में सपा नेता आजम खां को सात साल की कैद हुई है और दो मामलों में वह बरी हो चुके हैं। इसी तरह के एक अन्य मामले में सुनवाई कोर्ट में हो रही है। इस मामले में सपा नेता आजम खां (Azam Khan) के साथ ही उनके मीडिया प्रभारी रहे फसाहत अली खां शानू, ठेकेदार बरकत अली, शावेज खां, इमरान, इकराम, सज्जाद को आरोपी बनाया गया था। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
Azam Khan ने डूंगरपुर केस में दाखिल की गवाहों की सूची
मंगलवार को इस मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान आजम खां के अधिवक्ता ने गवाहों की सूची दाखिल करने के साथ ही बचाव में दस्तावेजी साक्ष्य पेश किए। कोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई के लिए 22 अप्रैल की तारीख तय की है। यतीमखाना बस्ती को खाली कराने के एक मामले में मंगलवार को सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां (Azam Khan) समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ बरेली के नवाबगंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर ने कोर्ट में पहुंचकर गवाही दी। उनकी गवाही पूरी नहीं हो पाई है। दूसरी ओर इसी से जुड़े एक अन्य मामले में विवेचक जसपाल सिंह ग्वाल ने भी कोर्ट पहुंचकर बयान दिए।
इसकी अगली सुनवाई भी 26 को होगी। एक मामले में बरेली के नवाबगंज थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने कोर्ट पहुंचकर गवाही दी गई। सपा नेता के अधिवक्ता ने जिरह की, लेकिन पूरी नहीं हो सकी। दूसरे मामले में विवेचक जसपाल सिंह ग्वाल ने अपने बयान दर्ज कराए। उनकी मुख्य परीक्षा पूरी हो गई है। दोनों मामलों की सुनवाई के लिए 26 अप्रैल की तारीख तय की गई है। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड और दो पासपोर्ट मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई।
पासपोर्ट मामले में अब्दुल्ला आजम के अधिवक्ता ने दस्तावेज दाखिल करने के लिए समय मांगा, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 23 अप्रैल की तारीख नियत की है। वहीं दो पैन कार्ड मामले में 18 अप्रैल की तारीख तय कर दी है। सुनवाई के दौरान अब्दुल्ला हरदोई जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम (Azam Khan) के खिलाफ ये मामले शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराए थे। दो पैन कार्ड मामले में अब्दुल्ला के अलावा उनके पिता सपा नेता आजम खां (Azam Khan) को भी नामजद किया था। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।