Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / राजनीति

Azad Samaj Party ने इस सीट पर घोषित किया उम्मीदवार, इस चेहरे पर लगाया दांव…

Azad Samaj Party ने इस सीट पर घोषित किया उम्मीदवार, इस चेहरे पर लगाया दांव...

ब्यूरो रिपोर्टः यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कल तारीखों का ऐलान कर दिया है. दरअसल इसी बीच नगीना सांसद चंद्रेशखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) ने खैर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. जाटलैंड कही जाने वाली खैर सीट से आसपा ने नितिन कुमार चौटेल को उम्मीदवार घोषित किया है।

 

Azad Samaj Party ने इस सीट पर घोषित किया उम्मीदवार

 

Azad Samaj Party ने इस सीट पर घोषित किया उम्मीदवार, इस चेहरे पर लगाया दांव...

 

चंद्रेशखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) की तरफ से यूपी उपचुनाव को लेकर जारी हुई प्रेस रिलीज के अनुसार आसपा पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण के निर्देश के अनुसार यूपी उपचुनाव में 10 सीटों में से 7 सीटों के प्रभारी पूर्व में ही घोषित किए जा चुके हैं. दरअसल इसी के साथ ही आसपा पार्टी की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि आज जनपद अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से नितिन कुमार चौटेल को प्रभारी घोषित किया जाता है।

 

ह भी पढ़ें: Saharanpur में खाने को अपवित्र करते हुए वीडियो वायरल, जाने पूरा मामला…

 

इसी बीच आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के समस्त कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की गई है कि आसपा पार्टी द्वारा घोषित किये गये खैर विधानसभा सीट से नितिन कुमार चौटेल को तन,मन, धन का सहयोग प्रदान करे, आपको बता दे कि चंद्रेशखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) दवारा अब तक सात सीटो पर उम्मीदवार उतार पाई है, वहीं बात अगर खैर विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण की जाए तो खैर विधानसभा सीट पर लगभग 1.15 लाख जाट और 60 हजार से अधिक ब्राह्मण वोटर हैं।

 

Azad Samaj Party ने इस सीट पर घोषित किया उम्मीदवार, इस चेहरे पर लगाया दांव...

 

बता दे कि इसके साथ ही एससी वोटरों की कुल संख्या 1 लाख से ऊपर है और करीब 40 हजार वैश्य और करीब 30 हजार मुस्लिम वोटर हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *