ब्यूरो रिपोर्टः कन्नौज (Kannauj) में हरदोई की पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया पुलिस टीम ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। दरअसल सूचना पर सीओ सिटी और कोतवाली मौके पर पहुंच गई । वहां जाते ही कोतवाली पुलिस ने मामले की छांनबीन शुरू कर दी है और हमलावर आरोपियों की तलाश में जुट गई है । हालाकिं बताया जा रहा है कि हरदोई की एसओजी टीम एक लूट के आरोपी को पकड़ने के लिए कन्नौज आई थी। हमले में एक सिपाही घायल हुआ है।
Kannauj में पुलिस टीम पर हमला
आपको बताते चले की कन्नौज (Kannauj) जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मकरंद नगर में हरदोई जिले की पुलिस टीम एक लूट के आरोपी को पकड़ने के लिए आई थी। हरदोई की पुलिस टीम को एक लुटेरा दिखाई पड़ा । जैसे ही लूट के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गिहार बस्ती में घुसी तो आरोपी युवक पुलिस टीम से भिड़ गया । इसी बीच बिहार बस्ती के और लोग भी वहां जाकर और उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी युवक को छुड़ा लिया ।
दरअसल आपको बता दे कि कन्नौज (Kannauj) में भीड़ ने पकड़े गए राजीव को पुलिस से छुड़वा लिया और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी। ऐसे में माधौगंज पुलिस वहां से भाग निकली। हालाकिं इस सूचना पर स्थानीय पुलिस व सीओ सिटी कमलेश कुमार मौके पहुंचे। पुलिस को मौके से हरदोई में घटना में प्रयुक्त बाइक मिली। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ेः Keshav Prasad Maurya ने सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी मामले पर दी ये प्रतिक्रिया…
कन्नौज (Kannauj) में हुए इस मामले में सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया की एक लूट के आरोपी को पकड़ने के लिए हरदोई की पुलिस टीम कन्नौज आई थी। जब पुलिस उसे अपराधी को पकड़ कर ले जा रही थी तो भीड़ द्वारा हमला कर उसे छुड़ा लिया गया । सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर आई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।