Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

शादी समारोह में कैबिनेट मंत्री Sanjay Nishad पर हमला, नाराज निषाद पार्टी विधायक….  

शादी समारोह में कैबिनेट मंत्री Sanjay Nishad पर हमला, नाराज निषाद पार्टी विधायक....  

 ब्यूरो रिपोर्ट: यूपी के संतकबीरनगर में एक शादी समारोह में देर रात शामिल होने गए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) व उनके समर्थक पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। दोनों पक्षों में हुई मारपीट से मंत्री संजय निषाद को हल्की चोटें आईं हैं। वहीं, घटना से नाराज सांसद इंजी. प्रवीण निषाद व पार्टी के तीनों विधायक समेत समर्थक जिला अस्पताल पहुंचे और हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं।

शादी समारोह में कैबिनेट मंत्री Sanjay Nishad पर हमला, नाराज निषाद पार्टी विधायक....  

कैबिनेट मंत्री Sanjay Nishad पर हमला

संतकबीरनगर शहर की कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव की है। मंत्री डॉ. संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने बताया कि वह बीती रात में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। कुछ लोगों की सांसद इंजी. प्रवीण निषाद के साथ निषाद पार्टी को लेकर झड़प हुई। हमने समझाने का प्रयास किया तो मुझे और मेरे समर्थकों से मारपीट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *