ब्यूरो रिपोर्टः दिल्ली की सीएम आतिशी (Atishi) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी। वह इस दौरान भावुक भी हो गईं। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली चुनाव में अपने काम के आधार पर वोट मांग रही हूं लेकिन कुछ लोग मेरे बुजुर्ग पिता को गाली दे रहे हैं। सीएम आतिशी ने कहा, मैं रमेश बिधूड़ी जी से कहना चाहूंगा। मेरे पिताजी जीवनभर शिक्षक रहे हैं। सीएम आतिशी (Atishi) ने कहा कि दिल्ली के हजारों गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार के बच्चों को पढ़ाया।
Atishi बीजेपी नेता बिधूड़ी के बयान पर हुई भावुक
आज वे 80 साल के हैं। वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं। आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे कि ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे। उन्होंने कहा, इस देश की राजनीति इतनी घटिया स्तर तक गिर सकती है, मैं सोच नहीं सकती। बिधूड़ी 10 साल तक दक्षिणी दिल्ली के लोगों के लिए क्या काम किया? वो अपने काम के आधार वोट मांगे। मेरे बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं।
यह दुख की बात है। बता दें, कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक रैली में कहा था कि आतिशी (Atishi) ने बाप बदल लिया। पहले ये मार्लेना थीं, अब सिंह हो गई। इनके माता-पिता ने नौजवानों की हत्या करने के दोषी अफजल गुरु की फांसी की माफी मांगी। इसके साथ ही उन्होंने संजय सिंह को ब्लैकिया भी कहा था। वही सीएम आतिशी (Atishi) ने वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काटने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट के नाम पर एक बहुत घपला सामने आया है।
यह भी पढ़ेः kannauj में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार…
यहां चौंकाने वाली स्थिति यह है कि निर्वाचन आयोग द्वारा समरी रिवीजन की लिस्ट तैयार करने के बाद अचानक बड़ी संख्या में नए वोट जुड़वाने के आवेदन आ जाते हैं और तमाम वोट कटवाने के लिए भी आवेदन आते हैं।