Posted inखबर / बॉलीवुड

यामी गौतम की अव्‍वल नंबर से पास हुई ‘Article 370’, जानिए फर्स्‍ट मंडे कितनी हुई कमाई..

यामी गौतम की अव्‍वल नंबर से पास हुई 'Article 370', जानिए फर्स्‍ट मंडे कितनी हुई कमाई..

ब्यूरो रिपोर्ट:  यामी गौतम और प्रियामण‍ि की पॉलिटिकल ड्रामा ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में पास हो गई है। हालांकि, यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर बहुत तगड़ी कमाई नहीं कर रही है, लेकिन पहले वीकेंड के बाद सोमवार को फिल्‍म की कमाई में -44.91% की गिरावट आई है, जो सामान्‍य से बेहतर है। इसे ऐसे समझ‍िए कि यदि किसी फिल्‍म की ओपनिंग डे की तुलना में पहले सोमवार को कमाई 45-50% गिरती है तो यह बेहतर स्‍थ‍िति मानी जाती है।

यामी गौतम की अव्‍वल नंबर से पास हुई 'Article 370', जानिए फर्स्‍ट मंडे कितनी हुई कमाई..

Article 370

इसका सीधा अर्थ होता है फिल्‍म की स्‍थ‍िति मजबूत है और वह अपनी रफ्तार से कमाई करती रहेगी। दूसरी ओर, विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की ‘क्रैक’ बेसुध है। फिल्‍म की कमाई में -76.47% की ग‍िरावट दर्ज की गई है। आदित्‍य जांभले के डायरेक्‍शन में बनी ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) का बजट 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

यामी गौतम की अव्‍वल नंबर से पास हुई 'Article 370', जानिए फर्स्‍ट मंडे कितनी हुई कमाई..

इस लिहाज से चार दिनों में ही इस फिल्‍म ने ना सिर्फ अपना बजट निकाल लिया है, बल्‍क‍ि मुनाफा कमाने लगी है। चार दिनों में ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) ने देश में 26.15 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है, जबकि वर्ल्‍डवाइड इसने 36 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है।

‘आर्टिकल 370′ ने कमाए 3.25 करोड़’

आर्टिकल 370′ कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 (Article 370) को हटाने की सरकारी मुहीम और इसकी परेशानियों पर बनी है। इस फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर देश में 5.90 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन शनिवार को फिल्‍म ने 7.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया। रविवार को इसकी कमाई बढ़कर 9.60 करोड़ रुपये तक पहुंची, जबकि अब सोमवार को फिल्‍म ने 3.25 करोड़ रुपये का बिजनस किया है।

शुक्रवार को रिलीज हो रही ‘लापता लेडीज’ समेत 5 फिल्‍में

यामी गौतम स्‍टारर Article 370 फिल्‍म भले ही कम कमाई करके भी मुनाफा कमा रही है, लेकिन इसकी असली परेशानी शुक्रवार से शुरू होगी। ऐसा इसलिए कि अभी बॉक्‍स ऑफिस पर इसके सामने बेसुध हो चुकी ‘क्रैक’ के साथ ही पुरानी हो चली ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और ‘फाइटर’ है। लेकिन आगामी शुक्रवार, 1 मार्च को ‘लापता लेडीज’, ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ और ‘कागज 2’ समेत 5 फिल्‍में रिलीज हो रही हैं। यानी सिनेमाघरों से ‘फाइटर’ को हटा भी दें तो कुल 8 फिल्‍में दर्शकों के लिए मौजूद होंगी। इससे ना सिर्फ स्‍क्रीन्‍स की संख्‍या में कमी आएगी, बल्‍क‍ि दर्शक भी बंट जाएंगे

यामी गौतम की अव्‍वल नंबर से पास हुई 'Article 370', जानिए फर्स्‍ट मंडे कितनी हुई कमाई..

  

4 दिनों में महज 9.7 करोड़ ही कमा पाई है ‘क्रैक’

वहीं दूसरी ओर  शुक्रवार को रिलीज हुई एक्‍शन फिल्‍म ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा’  की हालत बहुत खराब है। अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल की इस फिल्‍म ने सोमवार को महज 1 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। चार दिनों में फिल्‍म ने देश में 9.70 करोड़ रुपये और वर्ल्‍डवाइड 12.10 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। इस फिल्‍म का बजट 45 करोड़ रुपये है। जाहिर तौर पर यह फिल्‍म बुरी तरह पिट चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *