ब्यूरो रिपोर्टः जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) विधानसभा में आज काफी हंगामा हो रहा है। अनुच्छेद 370 को लेकर सदन हाथापाई होने लगी। जिसके कारण अध्यक्ष को कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी। जिसके बाद स्पीकर ने कहा जो वेल में आए उनको बाहर निकालो। जिसके बाद भाजपा विधायकों को सदन से बाहर निकाला गया।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) विधानसभा में बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए जाने के बाद हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई। बैनर को देखकर भाजपा के विधायक भड़क गए और उन्होंने उनके हाथ से उस पोस्टर को छीन लिया। भाजपा विधायकों ने शेख खुर्शीद के हाथ से पोस्टर लेकर उसे फाड़ दिया।
इस दौरान हाथापाई होने लगी और जमकर हंगामा हुआ। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) विधानसभा में हंगामा और हाथापाई के बाद सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। भाजपा ने सुरक्षा पर आवाज उठाई कि ऐसी चीजों को कैसे अनुमति दी जाती है। मार्शलों ने सदन में हंगामा कर रहे कुछ विपक्षी विधायकों को सदन से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें: Jayant Chaudhary के इस प्लान ने बढ़ाई सपा की टेंशन, घेराबंदी को उतरेंगे ये सिपाही…
पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) विधानसभा में अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली की मांग को लेकर प्रस्ताव पेश किया। नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि इन्होंने स्पेशल स्टेटस के तहत अपने अपने महल बनाए और कब्रिश्तान खड़े किए। इस पर नेकां के नेता भड़क पड़े। सदन में भाजपा ने नारेबाजी शुरू की। उधर नेकां के नेताओं ने भी सदन में नारेबाजी की।