संभल (Sambhal) (महबूब अली): खबर यूपी के संभल (Sambhal) से है, जहां जनपद लगातार चर्चाओं में बना हुआ है कभी जनपद में प्राचीन कुएं मिल रहे हैं तो कभी प्राचीन मंदिर मिल रहे हैं, लेकिन इस बार जनपद संभल (Sambhal) चंदौसी नगर पालिका परिषद क्षेत्र के लक्ष्मणगंज में मिली प्राचीन रानी की बावड़ी को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है।
Sambhal पहुंची पुरातत्व विभाग की दो सदस्य टीम
आपको बता दें कि शनिवार को चंदौसी तहसील के सभागार में आयोजित समाधान दिवस में रानी की बावड़ी को लेकर एक पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया था, जिसके बाद उसी दिन शाम को तहसील धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के टीम पहुंची, और वहां पर खुदाई की जिसमें पांच दिन की लगातार खुदाई के बाद अब तक 13 सीढ़ियां तथा गलियारे नुमा चार कमरे मिले हैं।
यह भी पढ़ेः CM Yogi ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कही ये बड़ी बात…
जिसके बाद आज संभल (Sambhal) जनपद एएसआई की दो सदस्य टीम प्राचीन रानी की बावड़ी पर पहुंची, और वहां पहुंचकर साक्षी एकत्रित किए एक बार निकालने के बाद एएसआई की टीम फिर से रानी की बावड़ी के अंदर गई और पुनः वहां से कुछ और साक्ष्य एकत्रित किए। दरअसल इस दौरान एएसआई की टीम के दोनों सदस्यों ने मीडिया के किसी भी सवालों का जवाब नहीं दिया है।