ब्यूरो रिपोर्ट…. लिवर शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो खाने को पचाने से लेकर शरीर के वजन को नियंत्रण में रखने जैसे महत्वपूर्ण काम करता है। शरीर से टॉक्सिंस को साफ करने और पूरे शरीर में रक्त का संचार सही तरीके से चलाने में भी लिवर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इसी तरह बाइल या पित्त जिसका निर्माण आपके लिवर में होता है शरीर में जमा फैट को कम करने वाला तत्व है। लिवर अगर ठीक तरीके से काम नहीं करता तो आपके पूरे शरीर पर इसका असर दिखायी दे सकता है। लिवर में आनेवाली गड़बड़ियों के चलते आपको अलग-अलग तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है।
Face पर दिखते हैं ये 5 लक्षण,
डाइट और लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ गलतियों के कारण लिवर पर बुरा असर पड़ता है और इससे लिवर से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगता है। लिवर फंक्शनिंग से जुड़ी गड़बड़ियों के कारण फैटी लिवर डिजिज का रिस्क भी बढ़ सकता है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें लिवर में फैट जमा होने लगता है और सूजन बढ़ने लगती है। लिवर में आनेवाली इस समस्या के चलते लोगों को हाथों-पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई तरह के लक्षण दिखायी देने लगते हैं। लिवर डैमेज और फैटी लिवर डिजिज के कुछ लक्षण चेहरे (Face) और मुंह या मुंह के आसपास भी दिखायी दे सकते हैं।
Face पर सूजन दिखायी देना
अगर आपके चेहरे (Face) का आकार अचानक से बड़ा या फूला हुआ महसूस हो रहा तो हो सकता है कि आपके लिवर में किसी तरह की खराबी के कारण ऐसा हुआ हो। लिवर में खराबी आने से शरीर में पानी जमा होने लगता है और वॉटर रिटेंशन की समस्या होने लगती है। इससे चेहरा (Face) पर सूजन बढ़ सकती है और चेहरे का आकार बहुत बड़ा दिखायी देने लगता है।
काली गर्दन
लिवर में खराबी का एक संकेत गर्दन के आसपास की स्किन का रंग डार्क होना भी है। लिवर में किसी भी तरह की खराबी आ जाने से शरीर में प्रोटीन बनाने की प्रक्रिया पर भी असर पड़ता है। इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन की समस्या होने लगती है। साथ ही शरीर में इंसुलिन का स्तर भी असंतुलित हो जाता है। इन सबके चलते स्किन का रंग डार्क होने लगता है।
होठों के आसपास दाने होना
लिवर खराब हो जाने के चलते स्किन पर गम्भीर लक्षणदिख सकते हैं। जैसे डार्क स्पॉट्स और मुंह के आसपास के हिस्से में छोटे-छोटे दाने या छाले बनना भी लिवर की किसी बीमारी का संकेत हो सकते हैं। इसीलिए, इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
एक्जिमा और खुजली
जिन लोगों को बहुत अधिक खुजली की समस्या महसूस होती है अक्सर उन्हें लिवर टेस्ट कराने के लिए कहा जाता है। लिवर डैमेज के कारण स्किन पर एक्जिमा के लक्षण बढ़ जाते हैं। इससे खुजली और रैशेज की परेशानी बढ़ सकती है।