ब्युरो रिपोर्टः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेअपने मन की बात में युवाओं से एनसीसी (NCC) से जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम में कहा कि समस्त भारतवासी हर वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा दिवस मनाता है। ऐसे में बिलकुल इसे खास तरीके से मनाया जाएगा। और दिल्ली में भारत मंडपम में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का भवयपूर्ण प्रोग्राम किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने मन की बात कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित किया।
NCC में जुड़ने की अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि’आज एनसीसी (NCC) दिवस है। और उन्नहोने कहा कि मैं खुद एनसीसी (NCC) का कैडेट रहा हूं और इसके अनुभव मेरे लिए बहुत ही अनमोल हैं। एनसीसी में जाने के बाद युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा करने की भावना पैदा होनी चाहिए। देश में कहीं भी आपदा होने पर एनसीसी (NCC) कैडेट आगे बढ़कर पुर्ण उत्साह से मदद करते हैं।पीएम मोदी ने कहा कि मैंने अपने देश के लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आहवान किया है। जिनके परिवार से कोई भी व्यक्ति राजनीति में नहीं है, ऐसे में देशभर के युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई तरह के विशेष अभियान चलाने होंगे।
प्रधानमंत्री ने लखनऊ के रहने वाले वीरेंद्र की तारीफ की, जो बड़े बुजुर्ग व्यक्ति के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट में मदद कर रहे हैं। इससे बुजुर्गों को पेंशन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी और पेंशन लेने में पुर्ण रुप से मदद मिलेगी। हालांकि इसी के बाद प्रधानमंत्री ने चेन्नई का एक उदाहरण लेते हुए वहां की एक प्रकृति अरिवगम लाइब्रेरी बनकर तैयार हुई है जो क्रिएटिविटी और लर्निंग का हब बन चुकी है। और बिहार के गोपालगंज की प्रयोग लाइब्रेरी की चर्चा तो आसपास के कई इलाकों में है। जो बच्चों में पढ़ने और सीखने की आदत विकसित कर रही हैं।
यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh कैबिनेट बैठक में कोटेदारो को मिली बड़ी राहत, KDA में शामिल हुए ये 80 गांव
प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान का भी जिक्र किया और कहा कि इस अभियान के तहत पांच महीने में ही 100 करोड़ के करीब पेड़ लगाए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री ने चेन्नई के कूडुगल ट्रस्ट का जिक्र किया जो गौरेया चिड़िया की आबादी बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। यह चिड़िया हमारे आसपास बायोडायवर्सिटी बनाए रखने में अहम है। प्रधानमंत्री ने ऐसे ही कई एनजीओ और सामाजिक समूहों का जिक्र किया, जो देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं।