ब्यूरो रिपोर्टः सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि पद को लेकर उनकी कोई नाराजगी नहीं थी। आज राधा अष्टमी है इसलिए आज पद संभाला है। मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोप पर अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने कहा कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए होती है।
Aparna Yadav का बड़ा बयान
वह राह चलते किसी का एनकाउंटर नहीं करती है। मंगेश यादव एनकाउंटर जांच का विषय है। उपाध्यक्ष बनने पर अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल सहित परिवार के सभी लोगों का आशीर्वाद मिला है। पहले मैं एकलव्य थी मेरे पास कोई जिम्मेदारी नहीं थी। आज अर्जुन की तरह मुझे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जिम्मेदारी सौंपी है। अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने अपने बयान में आगे कहा कि निर्भया कांड से लेकर बंगाल तक की घटना में मैं महिलाओं के मामले में हमेशा सक्रिय रही हूं।
यह भी पढ़ें: अगर calcium की कमी है तो खाना शुरू कर दें ये हरा फल…
नवाब सिंह यादव सहित सपा नेताओं पर महिलाओं के प्रति अपराध पर अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने कहा कि अब एक्शन का समय आ गया है। जल्द ही आयोग की अध्यक्ष और सदस्यों के साथ बैठक होगी।