Posted inAbout us / खबर / बॉलीवुड / वायरल न्यूज

Anurag की पांच फिल्मे फ़्लोक बिग स्टूडियो को फिर ठहराया जिम्मेदार जाने पूरा मामला

Anurag की पांच फिल्मे फ़्लोक बिग स्टूडियो को फिर ठहराया जिम्मेदार जाने पूरा मामला

ब्यूरो रिपोर्ट… बता दे की एक बार फिर अनुराग(Anurag) कश्यप ने बॉलीवुड के बड़े स्टूडियो को निशाने पर लिया है। उन्होंने बताया है कि उनकी पांच फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही हैं। खासकर फिल्म ‘कैनेडी’ को लेकर उन्हें काफी दुख है।

Anurag की पांच फिल्मों की रिलीज,

Anurag की पांच फिल्मे फ़्लोक बिग स्टूडियो को फिर ठहराया जिम्मेदार जाने पूरा मामला

यह फिल्म लंबे समय से रिलीज का इंतजार कर रही है।हाल ही में निर्देशक अनुराग (Anurag) कश्यप ने यह ऐलान किया कि वह मुंबई छोड़ साउथ में बस जाएंगे। इसकी वजह उन्होंने बॉलीवुड में फिल्मों को लेकर जो सोच हैं, उसे जिम्मेदार बताया। वह मानते हैं कि अब बॉलीवुड में अच्छी फिल्में बनाने का उत्साह खत्म हो गया है।

Anurag की पांच फिल्मे फ़्लोक बिग स्टूडियो को फिर ठहराया जिम्मेदार जाने पूरा मामला

हालिया दिए गए इंटरव्यू में अनुराग (Anurag) कश्यप ने यह सब बातें कहीं। साथ ही यह भी बताया कि बॉलीवुड में उनकी पांच फिल्में रिलीज के लिए तरस रही हैं। खासकर ‘कैनेडी’ के रिलीज ना होने के कारण वह काफी परेशान हैं।

Anurag की पांच फिल्मे फ़्लोक बिग स्टूडियो को फिर ठहराया जिम्मेदार जाने पूरा मामला

यह भी पढ़ेः संभल के बाद Moradabad में भी मिला एक मंदिर, इलाके में मच गया हड़कंप…

 

Anurag की पांच फिल्मे फ़्लोक बिग स्टूडियो को फिर ठहराया जिम्मेदार जाने पूरा मामला

साल 2023 में अनुराग (Anurag) कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ को कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था, जहां इसकी काफी तारीफ हुई। लेकिन तब से यह फिल्म रिलीज नहीं हुई है। इस बात का अनुराग को दुख है। वह हालिया दिए गए इंटरव्यू में कहते हैं, ‘मैंने पांच फिल्में बनाई है, जो अब तक रिलीज नहीं हो पाई हैं। कैनेडी फिल्म तो ऐसे लोगों के पास है, जिन्होंने आजतक फिल्म नहीं बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *