सहारनपुर (शमीम अहमद): खबर यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) से है, जहां एंटीकरप्शन टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए एक दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, सहारनपुर सिंचाई विभाग के कर्मचारी से दरोगा लगातार रिश्वत मांग रहा था, दरअसल सहारनपुर (Saharanpur) सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने एंटीकरप्शन टीम को सूचना दी थी, जिसके बाद एंटीकरप्शन टीम ने दरोगा जसबीर सिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
Saharanpur में एंटीकरप्शन टीम की बड़ी कार्यवाई,
इस पूरे मामले पर शिकायत करता सहारनपुर (Saharanpur) सिंचाई विभाग के कर्मचारी टेशन लाल ने बताया कि एक फर्जी जमीन के मुकदमे में मेरा नाम जबरदस्ती डाल दिया गया था, जिसके बाद दरोगा से बात की गई तो दरोगा मुकदमे से नाम निकालने के नाम 20 हजार रिश्वत की मांग कर रहे थे, जिसकी शिकायत एंटीकरप्शन टीम को शिकायतकर्ता के द्वारा की गई थी।
बता दे कि एंटीकरप्शन टीम ने शिकायतकर्ता से दरोगा को पैसे देने की बात कही और 500 के नोटों की जो गाड़ी थी। उसको अपने पास सीरियल नंबर में उतर कर शिकायतकर्ता को रिश्वत देने के लिए भेजा दिया था, जिसके बाद शिकायतकर्ता जब दरोगा को रिश्वत के पैसे दे रहा था, तभी एंटीकरप्शन टीम के द्वारा बिछाए गए जाल में दरोगा बुरी तरह फस गया, और एंटीकरप्शन टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ेः Guava एक महीने तक रोजाना खाने से मिलते है कई फायदे, जानने के लिए देखे ये रिपोर्ट…
फिलहाल एंटीकरप्शन टीम रिश्वतखोर दरोगा को सहारनपुर (Saharanpur) थाना सदर बाजार लेकर आई है, और पूछताछ कर रही है, पूछताछ के बाद दरोगा को यहीं से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।