Posted inAbout us / खबर / बॉलीवुड / मनोरंजन / होम

क्रिकेट छोड़ बॉलीवुड में क्यों आए Angad Bedi, इन फिल्मों के लिए होती है चर्चा

क्रिकेट छोड़ बॉलीवुड में क्यों आए Angad Bedi, इन फिल्मों के लिए होती है चर्चा

ब्यूरो रिपोर्ट… भारतीय क्रिकेट कप्तान रहे बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी (Angad Bedi) का आज यानी 6 फरवरी को जन्मदिन है। अंगद बेदी को उनकी फिल्मों से फैंस पहचानते हैं। विरासत में मिला क्रिकेट छोड़ अंगद ने बॉलीवुड में अपना सिक्का आजमाने की कोशिश की है। आइए उनके जन्मदिन के खास दिन पर आपको बताते हैं उनकी निजी जिंदगी से लेकर बॉलीवुड तक के सफर के बारे में…।

बॉलीवुड में आए Angad Bedi,

क्रिकेट छोड़ बॉलीवुड में क्यों आए Angad Bedi, इन फिल्मों के लिए होती है चर्चा

खुद कही थी ये बात
अंगद बेदी (Angad Bedi) ने एक इंटरव्यू में खुद कहा था कि मुझे लगता है कि काम ही सबसे ज्यादा जरूरी है। हर इंसान की एक ऐसी पर्सनालिटी बननी चाहिए कि लोग आपके काम से कनेक्ट कर सकें। मैं लाइफ में बेचारा बनकर नहीं रहना चाहता। अंगद ने बताया कि 17 साल की उम्र में उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें अभिनेता बनना है, इसके बाद उन्होंने चचेरे भाी की डिफेंस कॉलोनी में एक दुकान में जाकर अमिताभ बच्चन की फिल्में देखना शुरू किया। इन्हीं फिल्मों को देखकर एक्टिंग के प्रति अंगद का रुझान और बढ़ गया।

क्रिकेट छोड़ बॉलीवुड में क्यों आए Angad Bedi, इन फिल्मों के लिए होती है चर्चा

पिता हो गए थे नाराज
एक इंटरव्यू के दौरान अंगद बेदी (Angad Bedi) ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड में काम करने के लिए 18 साल की उम्र में बाल कटवा लिए थे, इस बात से उनके पिता इतने नाराज हो गए थे कि 20 साल तक उनसे बात ही नहीं की थी। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उन दोनों की सुलह करवाई थी।

क्रिकेट छोड़ बॉलीवुड में क्यों आए Angad Bedi, इन फिल्मों के लिए होती है चर्चा

ऐसे हुई नेहा से मुलाकात
अंगद बेदी (Angad Bedi) ने साल 2018 में नेहा धूपिया से शादी कर ली थी। दोनों की शादी दिल्ली में हुई। खबरों की मानें तो अंगद से शादी से पहले ही नेहा प्रेग्नेंट हो गईं थीं। नेहा और अंगद ने अपने माता-पिता को शादी के बारे में बताने के बाद 72 घंटों में शादी कर ली थी। कपल के एक बेटा और एक बेटी है। अंगद से शादी के पांच महीने बाद ही नेहा धूपिया ने बेटी को जन्म दिया था। वहीं, साल 2021 में उन्होंने अपने बेटे गुरिक सिंह धूपिया बेदी का स्वागत किया।

क्रिकेट छोड़ बॉलीवुड में क्यों आए Angad Bedi, इन फिल्मों के लिए होती है चर्चा

इन फिल्मों में नजर आए अंगद बेदी
अंगद बेदी (Angad Bedi) को उनकी फिल्म ‘डियर जिंदगी’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘घूमर’, ‘गुंजन सक्सेना’, ‘सूरमा’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। अंगद बेदी ने बहुत सी फिल्मों में काम किया, हालांकि वे अभी तक किसी फिल्म में मुख्य किरदार के रुप में काम नहीं कर पाए हैं।

 

क्रिकेट छोड़ बॉलीवुड में क्यों आए Angad Bedi, इन फिल्मों के लिए होती है चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *