ब्यूरो रिपोर्टः बकाया गन्ना भुगतान के एक लाख रुपये नहीं देने से क्षुब्ध शामली (Shamli) के सिंभालका गांव के किसान विक्रम सिंह ने बृहस्पतिवार की शाम शुगर मिल में चल रहे धरने के दौरान एसडीएम और सीओ के जाते ही ब्लेड से गर्दन पर वार कर आत्महत्या का प्रयास किया। आनन-फानन में किसान को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
Shamli में धरना के बीच
दरअसल, पिछले 21 दिन से शामली (Shamli) शुगर मिल में सम्पूर्ण बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसानों का धरना चला हुआ है। बृहस्पतिवार को भी धरना चला हुआ था। शाम करीब 5 पांच बजे एसडीएम हामिद हुसैन, सीओ श्याम वीर सिंह धरनास्थल पर वार्ता करने के लिए पहुंचे। किसानों से धरना उठाने की मांग की मगर किसानों ने सम्पूर्ण बकाया भुगतान नहीं होने तक धरना खत्म करने से साफ इनकार कर दिया।
दोनों अधिकारी शामली (Shamli) में किसानों से वार्ता करने के बाद बाहर निकले ही थे कि अचानक ही धरने में मौजूद किसान विक्रम सिंह खड़ा हुआ और ब्लेड से गर्दन एक के बाद एक कई वार कर आत्महत्या की कोशिश की। कहा कि मिल प्रशासन उसे रुपये नहीं दे रहा है, इसलिए उसे अब नहीं जीना है। जिससे धरने में मौजूद किसानों में खलबली मच गई।
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार का farmers को बड़ा तोहफा, रबी की फसलों में बढ़ोतरी…
मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। मगर बार-बार मांग के बावजूद रुपये नहीं दिए जा रहे हैं, जिसके कारण चाचा आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हुआ। शामली(Shamli) के एसडीएम हामिद हुसैन का कहना है कि किसान के 58 हजार के करीब मिल पर बकाया होने की बात सामने आई है। पीड़ित का उपचार कराया गया है, उसकी जान खतरे से बाहर है। मामले की जांच की जा रही है।