Posted inउत्तर प्रदेश / देश

Amethi Accident : पूर्वांचल एक्सप्रैस-वे पर अनजान गाड़ी से टकराई दिल्ली से सीवान जा रही बस, 5 लोगों की मौके पर मौत

Amethi Accident Photo

Amethi Accident, अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में मंगलवार की सुबह होने से पहले ही बड़ा अमंगल हो गया। यहां एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 12 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रैस-वे पर सोमवार रात करीब 2 बजे दिल्ली से सीवान जा रही एक प्राइवेट बस की किसी अज्ञात वाहन के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों और घायल लोगों को क्षतिग्रस्त बस से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया। फिलहाल घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में साइबर ठगों ने युवक को लगाई 27 लाख रुपए की चपत

दिल्ली से सीवान जा रही थी प्राइवेट बस

जानकारी मिली है कि सोमवार को लगभग 60 लोगों को लेकर एक प्राइवेट बस दिल्ली से सीवान जा रही थी। देर रात करीब 2 बजे जैसे ही यह बस पूर्वांचल एक्सप्रैस-वे के 68.8 माइलस्टोन के पास बाजार शुकुल इलाके में पहुंची,  अचानक किसी दूसरी गाड़ी से इसकी टक्कर हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक टकराने वाले वाहन का तो पता नहीं चल सका, लेकिन इस टकराव के बाद बस बस ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर होकर पटल गई।

यह भी पढ़ें: हार से सबक ले UP BJP पार्टी संगठन और सरकार में दलितों की भागीदारी बढ़ाने पर कर रही विचार

घायलों में तीन की हालत ज्यादा गंभीर

हादसे के बाद पूर्वांचल एक्सप्रैस-वे पर चीख-पुकार मच गई, वहीं सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हादसे के शिकार लोगों को क्षति्ग्रस्त बस निकलवाया। हालांकि इनमें से पांच लोग रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने से पहले ही दम तोड़ चुके थे। इनमें से किसी की भी पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई है, वहीं इस बस में सवार 12 और यात्री घायल हो गए हैं। इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से इनमें से तीन को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *