Aloe Vera जेल सर्दियों में किसी वरदान से नहीं है कम, होते है कई फायदे…

Aloe Vera जेल सर्दियों में किसी वरदान से नहीं है कम, होते है कई फायदे...

ब्यूरो रिपोर्टः आज हम बात करेंगे एलोवेरा (Aloe Vera) जेल के बारे में, दरअसल सर्दियों में अक्सर बाल और स्किन कई वजह से खराब होने लगते हैं। अक्सर हवा में नमी कम होने की वजह स्किन और बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में इस मौसम में एलोवेरा कई तरह से मददगार साबित होता है। बता दे कि इसकी मदद से आप बाल स्किन फटे होंठ और पाचन से जुड़ी समस्याएं से राहत पा सकते हैं। दरअसल एलोवेरा (Aloe Vera) जेल ढेर सारे औषधीय गुणों से भरपूर होता है। यह स्किन और बालों के लिए एक औषधि मानी जाती है।

 

Aloe Vera जेल सर्दियों में किसी वरदान से नहीं है कम

 

Aloe Vera जेल सर्दियों में किसी वरदान से नहीं है कम, होते है कई फायदे...

 

इसमें ढेर सारे एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टिरियल गुण पाए जाते हैं। हालांकि ऐसे में सर्दियों में नमी बरकरार रखने के लिए एलोवेरा (Aloe Vera) को अपनी स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन का हिस्सा जरूर बनाएं। हालांकि इससे मुहांसे, सनबर्न और एक्जिमा जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। और साथ ही साथ सर्दियों में सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। इसका पूरा फायदा पाने के लिए कई प्रकार से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल दो इंच का एलोवेरा का पत्ता लें।

 

Aloe Vera जेल सर्दियों में किसी वरदान से नहीं है कम, होते है कई फायदे...

 

जेल को स्कूप कर के निकालें। थोड़े से पानी के साथ ब्लेंड करें। इसे किसी भी स्मूदी में मिलाएं और इस तरह एलोवेरा को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। सर्दियों में ज्यादा तेल-मसाला वाले खाना और कम फिजिकल एक्टिविटी के कारण पाचन तंत्र में होने वाली गड़बड़ी में एलोवेरा (Aloe Vera) जेल लेने से काफी सुधार आएगा और इससे पूरी सेहत के लिए फायदा मिलेगा। एलोवेरा को एक बेहतरीन गट सूदर और गट हीलर माना जाता है। पेट्रेलियम जैली, नारियल तेल और चीनी के साथ एलोवेरा जेल मिलाएं।

 

Aloe Vera जेल सर्दियों में किसी वरदान से नहीं है कम, होते है कई फायदे...

 

बता दे कि इस पेस्ट को और भी गाढ़ा करना हो, तो इसमें शहद मिला लें। इस पेस्ट को एक डिब्बी में स्टोर करें और फ्रिज में रात भर के लिए ठंडा होने दें। होममेड लिप स्क्रब तैयार है, जो कि सर्दियों में होने वाली सबसे बड़ी समस्या से निजात दिलाता है और वो है होंठों का फटना। फटे हुए होंठ को ये स्क्रब करने के साथ मॉश्चराइज करता है और मुलायम गुलाबी होंठ देता है। एलोवेरा (Aloe Vera) जेल में चावल का पानी और आंवला का पाउडर मिला कर हेयर मास्क की तरह लगाएं।

 

यह भी पढ़ेः Muzaffarnagar में मिठाई की दुकान पर बर्फी में निकले कीड़े, फूड विभाग ने जुटाए सैंपल…

 

Aloe Vera जेल सर्दियों में किसी वरदान से नहीं है कम, होते है कई फायदे...

 

कमजोर बालों के लिए ये एक नेचुरल कंडीशनर का काम करता है। सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से जूझने वाले लोग एलोवेरा जेल में नीम पाउडर मिला कर लगाएं। इससे डैंड्रफ दूर होता है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top