ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से है, जहां अखिल भारतीय जाट महासभा की बैठक मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के सदर ब्लॉक के गांव कूकड़ा में चौधरी कृष्णपाल राठी के निवास स्थान पर आयोजित हुई। इस बैठक में महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी ब्रजवीर सिंह जटराना सहित अन्य पदाधिकारियों ने भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी को आमंत्रित कर सम्मानित किया।
Muzaffarnagar में अखिल भारतीय जाट महासभा की बैठक
बता दे कि बैठक में चौधरी ब्रजवीर सिंह जटराना ने 17 फरवरी 2025 को नवीन मंडी स्थल, मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में होने वाली किसान महापंचायत के लिए अखिल भारतीय जाट महासभा की ओर से पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महासभा मुजफ्फरनगर में होने वाली इस महापंचायत में भंडारे की व्यवस्था भी करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन हमेशा किसानों के हित में संघर्षरत रही है और चूंकि जाट समाज मुख्य रूप से कृषि से जुड़ा है, इसलिए जो संगठन किसानों के हित में काम करेगा।
उसे हर संभव समर्थन दिया जाएगा, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने महासभा के समर्थन पर आभार व्यक्त किया और कहा कि 17 फरवरी की महापंचायत सिर्फ किसानों की नहीं, बल्कि उन सभी लोगों की है जो सरकार की गलत नीतियों से प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने सभी से मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में ट्रैक्टरों के साथ पहुंचने की अपील की।
यह भी पढेः सफ़ेद HAIR को काला करने के लिए सरसो के तेल में मिलाकर लगाए ये 3 चीजे …
दरअसल आपको बता दे कि इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंकुर काकरान, दीपक चौधरी, अमन रॉयल, कार्तिक राठी, मोंटी राठी, मनीष अहलावत, गौरव राठी, संजीव खोखर, पवन राठी, विशांत राठी, विशु मलिक, जतिन पंवार, जयंत सिंह, जयवीर ठाकरान, प्रिंस चौधरी, अमरदीप काकरान और भाकियू के चौधरी शक्ति सिंह, हैप्पी बालियान, मुनाजिर पहलवान, मोहब्बत अली, देव अहलावत, विवेक चौधरी आदि मौजूद रहे।