ब्यूरो रिपोर्टः गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक किशोर ने शराब पीने से मना करने पर गुस्से में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 25 वर्षीय लड़के ने अपने माता-पिता से शराब पीने की अनुमति मांगी थी, लेकिन जब उन्होंने उसे शराब पीने से रोका, तो वह इतना आहत हुआ कि उसने जीवन को समाप्त करने का खतरनाक कदम उठाया।
Ghaziabad में शराब ने ली जान
गाजियाबाद (Ghaziabad) में शराब पीने से माता-पिता ने रोका तो युवक ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गाजियाबाद इलाके के नंदग्राम की आश्रम रोड निवासी अंकित कुमार (25) वैशाली स्थित होरिजोन कंपनी में सफाई कर्मचारी थे। गाजियाबाद (Ghaziabad) में उनके भाई दीपक और संदीप कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम अंकित युवक शराब के नशे में चुर होकर नशे की हालत में घर आया था। माता-पिता ने अंकित से रोजाना की तरह शराब पीने का विरोध जताया। इसके बाद मां अंकित के लिए खाना बनाने चली गई और पिता महेंद्र सिंह घर से बहार टहलने के लिए निकल गए।
हालाकिं नशे की हालत में अंकित दूसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में पहुंचा और कमरे में अपनी मां की साड़ी का फंदा बनाकर पंखे पर लटक कर फांसी लगा ली। इसके कुछ देर बाद ही जैसे वापस घर लौटे तो पिता ने अंकित को खाने के लिए आवाज लगाई। उसके पिता महेंद्र सिंह जैसे ही कमरे में पहुंचे तो उन्होने देखा कि अंकित पंखे से लटका था। परिजनों उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया है। जिला गाजियाबाद की एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि अंकित का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ेः Keshav Prasad Maurya ने सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी मामले पर दी ये प्रतिक्रिया…
गाजियाबाद (Ghaziabad) पुलिस के अनुसार, किशोर ने अपने कमरे में पंखे से फांसी लगा ली। दरअसल युवक ने यह कदम अपने माता-पिता की शराब की रोक-टोक करने पर उठाया है। जिसके बाद उसने खुद को दुनिया से अलविदा कह दिया। आजकल के बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए और अपने माता-पिता की हर एक बात को सुनना और समझना चाहिए।